RGA news
पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया है। - प्रतीकात्मक तस्वीर
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में रेलकर्मियों की सेवानिवृत्ति से संबंधित कार्य (सेटलमेंट) भी मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पर आनलाइन शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में लखनऊ मंडल के रेलकर्मियों को यह सुविधा मिलने लगी है
गोरखपुर, रेलकर्मियों को अब अपनी सेवा पुस्तिका व सेवाकाल से जुड़े मामलों को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। सेवानिवृत्ति से पहले समापक राशि के प्रपत्र, सेवा और पेंशन प्रमाण पत्र आदि की खामियों को दुरुस्त कराने के लिए न वेलफेयर इंस्पेक्टर का इंतजार करना होगा और न ही कार्मिक विभाग का चक्कर लगाना पड़ेगा। सेवानिवृत्ति से पहले और बाद की सभी अपडेट सूचनाएं व जानकारियां मोबाइल पर मिलती रहेंगी। मसलन, कब सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कितना समापक भुगतान मिलेगा। पेंशन बना कि नहीं। विभाग को किस प्रमाण पत्र की आवश्यकता है आदि।
लखनऊ मंडल के कर्मियों का एचआरएमएस पर आनलाइन होने लगा सेटलमेंट
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में रेलकर्मियों की सेवानिवृत्ति से संबंधित कार्य (सेटलमेंट) भी मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पर आनलाइन शुरू कर दिया है। संक्रमण काल में दूर-दराज स्टेशनों और रेल लाइनों पर तैनात रेलकर्मियों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत तो मिलेगी ही, कागज की भी बचत होगी। पास भी घर बैठे आनलाइन बन जाएगा। कार्यालय जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
मुख्यालय गोरखपुर में भी जल्द शुरू होगी व्यवस्था, अब घर बैठे बन जाएगा पास
फिलहाल, प्रथम चरण में लखनऊ मंडल के रेलकर्मियों को यह सुविधा मिलने लगी है। जल्द ही मुख्यालय गोरखपुर सहित वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में भी यह प्रणाली लागू हो जाएगी। दरअसल, रेलवे प्रशासन सभी रेलकर्मियों का विवरण एचआरएमएस पर लोड कर दिया है। रेलकर्मियों के मोबाइल में ही सेवा से संबंधित समस्त जानकारियां मौजूद रहती हैं।
अब तो वेतनवृद्धि, छुटि्टयां, ट्रांसफर, पोस्टिंग, पदोन्नति, पुरस्कार व कार्रवाइयों की सूचनाएं भी एचआरएमएस पर आनलाइन मिलने लगी हैं। पीएफ का आवेदन भी एचआरएमएस पर होने लगा है। एक जून से एचआरएमएस पर होने वाले आठ तरह के कार्य अनिवार्य रूप से शुरू हो जाएंगे। तैनात रेलकर्मियों के पास भी आनलाइन ही बनने लगेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे में लगभग 50 हजार और लखनऊ मंडल में 15 हजार रेलकर्मी तैनात हैं।
रेलकर्मियों की सेवा से जुड़ी सभी जानकारियां एचआरएमएस पोर्टल व मोबाइल एप पर ही मिल जा रही हैं। अब लखनऊ मंडल प्रशासन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सेटलमेंट भी एचआरएमएस पर ही शुरू कर दिया है। पारदर्शिता बढ़ने के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों को आनलाइन समापक भुगतान का विवरण भी प्राप्त हो जा रहा है।