WhatsApp का नया फीचर लॉन्च, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, बस ये लोग उठा पाएंगे फायदा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने एंड्राइड बीटा यूजर्स के लिए सर्च फॉर Stickers शॉर्टकट फीचर को लॉन्च कर दिया है। WhatsApp के लेटेस्ट 2.21.12.1 वर्जन यूजर WhatsApp बीटा यूजर्स को कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट दिया गया है। फिलहाल WhatsApp बीटा वर्जन का Stickers सर्च टेस्टिंग फेज में है।

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। यह फीचर खासतौर पर WhatsApp के बिजनेस यूजर्स के लिए होगा। ऐसे में WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए चैटिंग का अंदाज बदल जाएगा। इस फीचर की मदद से बिजनेस यूजर्स आसानी से Stickers सर्च कर सकेंगे।  WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने एंड्राइड बीटा यूजर्स के लिए सर्च फॉर Stickers शॉर्टकट फीचर को लॉन्च कर दिया है। WhatsApp के लेटेस्ट 2.21.12.1 वर्जन यूजर WhatsApp बीटा यूजर्स को कीबोर्ड स्टिकर्स शॉर्टकट दिया गया है। फिलहाल WhatsApp बीटा वर्जन का Stickers सर्च टेस्टिंग फेज में है।

WhatsApp का नया शॉर्टकट फीचर WhatsApp बिजनेस यूजर्स को Stickers सर्च करने में मदद करेगा। वहीं,  WhatsApp की तरफ से कुछ वक्त पहले फ्लैश कॉल, एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप और एंड्रॉयड और आईओएस के लिए चैट माइग्रेशन टूल जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिया गया हैं। यह सभी फीचर्स WhatsApp के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। 

ऐसे काम करेगा WhatsApp का नया फीचर

WhatsApp सर्च बार ऑप्शन के लिए यूजर्स को ऐप अपडेट करना होगा। इसके लिए यूजर्स को Google Play Store या Apple App स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को WhatsApp के टॉप पर सर्च बार दिखेगा, जहां यूजर्स को सर्च वर्ड टैप करना होगा। इसके बाद ऑटोमेटिक तरीके से स्टीकर सर्च लिस्ट दिखेगी। यह लगभग वैसा ही जैसे मैसेज ऐप्स आपको चैट के पहले वर्ड के आधार पर इमोजी दिखते है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये फीचर आपको वही स्टीकर दिखायेगा जिसके स्टीकर पैक को आपने स्टीकर लाइब्रेरी में डाउनलोड किया हुआ होगा। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.