![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_06_2021-train_21703416.jpg)
RGA news
जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन में चेकिंग की थी।
दून एक्सप्रेस में अपहरण किए जान की अफवाह फैल गई। हालांकि सूचना में सच्चाई नहीं निकली। अपहरण की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन में चेकिंग की थी। यह सूचना गलत थी। इसके बाद टीमों ने राहत की सांस ली।
मुरादाबाद दून एक्सप्रेस में अपहरण किए जान की अफवाह फैल गई। हालांकि, सूचना में सच्चाई नहीं निकली। अपहरण की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन में चेकिंग की थी। यह सूचना गलत थी।
बुधवार रात में बरेली में किसी ने अफवाह फैलाई कि हावड़ा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस में युवती का अपहरण कर लिया गया है। इसकी सूचना की जांच की गई तो पता चला कि लखनऊ के एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके सूचना दी थी कि एक युवती को अपहरण करके दून एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा है। रात 12:15 बजे ट्रेन के मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई। जांच करने पर पाया कि युवती स्वजन के साथ देहरादून जा रही थी। पूछताछ में बताया कि युवती नाबालिग है। एक युवक उसे भगाकर ले गया था। लड़की के माता-पिता ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही किशोरी को नारी निकेतन भिजवा दिया था। उसी युवक ने किशोरी के अपहरण की झूठी सूचना दी थी। जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार की रात दून एक्सप्रेस में युवती की सूचना 112 पर मिली थी। सूचना के बाद ट्रेन में जांच करने पर सूचना झूठी निकली। किशोरी अपने माता और पिता के साथ देहरादून जा रही थी।