12वीं के स्‍टूडेंट्स के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट जैसी हो गई पीएम मोदी के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

पीएम मोदी के साथ छात्रों का इंट्रेक्टिव सेशन

12वीं के एग्‍जाम रद करने के बाद स्‍टूडेंट्स और पैरेंट्स की चिंताओंं का समाधान करने के लिए जब खुद पीएम मोदी उनसे रूबरू हुए तो उनके लिए ये पल पूरी जिंदगी के लिए यादगार बन गया। उन्‍होंने इसको प्रेरणादायक बताया।

नई दिल्‍ली। 12वीं के एग्‍जाम रद करने के बाद लगभग सभी स्‍टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को इस बात की चिंता सता रही थी कि आखिर उनकी आगे की एजूकेशन के लिए और एडमीशन के लिए क्‍या प्रोसेस होगा। इसके अलावा एक चिंता उन्‍हें ये भी सता रही थी कि आखिर एग्‍जाम रद होने के बाद स्‍टूडेंट्स को 12वीं के नंबर किस आधार पर तय होंगे। जिस दिन से केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 12 के एग्‍जाम रद करने का फैसला लिया था तभी से हर कोई दुविधा में था। इसकी वजह थी कि ये उनके बच्‍चों के भविष्‍य से जुड़ी थी।

उनकी इस चिंता का समाधान पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके सामने वर्चुअल तौर पर एक इंट्रे‍क्टिव सेशन में आकर दिया तो उन्‍हें लगा कि जैसे ये कोई सपना हो। जिस किसी ने भी इस इंट्रेक्टिव सेशन में हिस्‍सा लिया उसके लिए ये पूरी जिंदगी न भूलने वाला पल बन गया। वो इस सेशन का हिस्‍सा बनने से फूले नहीं समा रहे हैं। इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय ने किया था। इस इंट्रेक्टिव सेशन के बाद इन छात्रों ने अपनी खुशी को कुछ यूं इजहार किया:-

इंदौर की अर्णी सबल ने कहा कि ये उसके लिए एक लाइफटाइम ऑपरचुनिटी थी कि वो पीएम मोदी के साथ रूबरू हुई है। इस पल को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। ये बेहद खास और अलग तरह का अहसास था। हम नहीं जानते थे कि पीएम मोदी इस बैठक में आने वाले हैं। हम सोच रहे थे कि हमारे विचारों को किसी एसेसमेंट की तरह लिया जाएगा। अर्णी ने कहा कि जब उन्‍होंने पीएम मोदी को इस सेशन में देखा तो वो हैरान हो गईं।

उनके मुताबिक पीएम मोदी ने इस दौरान जो कुछ कहा वो न सिर्फ उनके लिए बल्कि सभी के लिए काफी प्रेरणादायक रहा। हरियाणा के पंचकुला जिले के हितेश्‍वर शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने उससे पूछा कि एग्‍जाम रद होने के बाद कैसा लग रहा है। तो उसने जवाब उसको अच्‍छा नहीं लग रहा है, लेकिन वो ये जातना है कि जीवन और स्‍वास्‍थ्‍य से अधिक कुछ महत्‍वपूर्ण रही है। पीएम मोदी के साथ हुए इस सेशन में जहां स्‍टूडेंट्स शामिल थे वहीं कुछ पैरेंट्स ने भी अपनी बातें रखीं। इस दौरान पीएम मोदी ने धैर्यपूर्वक छात्रों की बातें सुनी और एग्‍जाम रद करने पर उनके विचारों को भी जाना।

इस सेशन के दौरान जहां कुछ इस फैसले से नाखुश दिखाई दिए वहीं कुछ ने इस फैसले को सराहा और इसके लिए पीएम मोदी समेत सीबीएसई का धन्‍यवाद भी किया। इनका कहना था कि ये एक अच्‍छा फैसला है। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि वो भविष्‍य की तरफ देखें। उनका कहना था कि 1 जून तक आप सभी अपने एग्‍जाम को लेकर संजीदा भी थे और उसकी तैयारी में लग्‍न थे।

मंगलवार को सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इसको रद करने का फैसला किया। 12वीं के रिजल्‍ट को लेकर छात्रों के संशय को दूर करते हुए पीएम मोदी नेकहा कि सीबीएसई एक तय समय के अंदर रिजल्‍ट तैयार कर लेगी। इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी तय हो गई है। पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी कई छात्रों की इच्‍छा एग्‍जाम में बैठने की थी। ऐसे छात्रों को सीबीएसई हालात ठीक होने पर एक विकल्‍प मुहैया करवाएगी।

आपको बता दें कि 12वीं के एग्‍जाम रद करने का फैसला पीएम मोदी के नेतृत्‍व में हुई बैठक के बाद लिया गया था। इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि ये फैसला छात्रों के हित को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है। लेकिन इससे पहले एग्‍जाम करवाने को लेकर फैसला हुआ था। लेकिन पूरे देश से ही इस बारे में इनपुट मिल रहे थे, जिसके बाद एग्‍जाम रद करने का फैसला लेना पड़ा। सीबीएसई के बाद आईएससी ने भी अपनी 12वीं की परिक्षाएं रद कर दी थीं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.