![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2021-kv_subramanian_21706468.jpg)
RGA news
सुब्रमण्यम ने कहा राज्यों ने कोरोना को देखते हुए जो प्रतिबंध लगाए थे उसे हटाना शुरू कर दिया है और यदि टीकाकरण में तेजी लाई जाती है तो अर्थव्यवस्था में सुधार होना शुरू हो जाएगा। भारत इस साल दिसंबर तक सभी के लिए टीकाकरण हासिल करने में सक्षम होगा।
नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम (KV Subramanian) का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था में अगले महीने से सुधार होने लगेगा। उन्होंने कहा, COVID 19 की दूसरी लहर ने आर्थिक सुधार की गति को प्रभावित किया है। सुब्रमण्यम ने कहा, राज्यों ने कोरोना को देखते हुए जो प्रतिबंध लगाए थे उसे हटाना शुरू कर दिया है और यदि टीकाकरण में तेजी लाई जाती है, तो अर्थव्यवस्था में सुधार होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, भारत इस साल दिसंबर तक सभी के लिए टीकाकरण हासिल करने में सक्षम होगा।
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, COVID-19 का देश के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य और विनिवेश लक्ष्य पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।