आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, मौद्रिक रुख को बनाया रखा उदार

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

गवर्नर शक्तिकांत दास आज केंद्रीय बैंक की MPC के प्रमुख दरों पर निर्णयों की घोषणा करेंगे

RBI Monetary Policy Committee LIVE गवर्नर शक्तिकांत दास केंद्रीय बैंक की MPC के प्रमुख दरों पर निर्णयों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। ये बैठक बुधवार को शुरू हुई थी और आज इसका आखिरी दिन है। रेपो दर चार प्रतिशत पर और रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर है।

नई दिल्ली। RBI Monetary Policy Committee LIVE: गवर्नर शक्तिकांत दास केंद्रीय बैंक की MPC के प्रमुख दरों पर निर्णयों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। ये बैठक बुधवार को शुरू हुई थी और आज इसका आखिरी दिन है।

कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के कारण नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसलिए राहत की उम्मीद कम ही की जा रही है। RBI Monetary Policy समिति की पिछली बैठक अप्रैल 2021 में हुई थी, तब भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। इस समय रेपो दर चार प्रतिशत पर और रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

ब्रिकवर्क रेटिंग्स में चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर एम गोविंदा राव का कहना है कि देश के कई हिस्सों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू आंशिक लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से आर्थिक रिकवरी की रफ्तार को लेकर जोखिम बढ़ गया है। वहीं, Housing.com, Makaan.com और Proptiger.com के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए रिजर्व बैंक अपने नीतिगत रुख को उदार बनाए रख सकता है।

कोटक महिंद्रा बैंक में ग्रुप प्रेसिडेंट (कंज्यूमर बैंकिंग) का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में मौद्रिक नीति समिति के पास बहुत ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं। वहीं, TRUST AMC के सीईओ संदीप बागला का कहना है कि पॉलिसी में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.