![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-crime_fi_21707427.jpg)
RGA news
अपराध से संबंधित मामले में एफआइआर का प्रतीकात्मक फाइल फोटो, जेएनएन।
गुडिय़ा सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पति व देवर के बीच में कहासुनी हो रही थी। वह बीच-बचाव करने गई तो उसका देवर गाली देने लगा। मना करने पर उसके पेट पर लात मार दी और बुरी तरह से पीट दिया
गोरखपुर,कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा बुजुर्ग निवासी गुडिय़ा सिंह ने गुरुवार को अपने देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने यह भी कहा है कि उसकी पिटाई से उसका बच्चा कोख में ही मर गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गुडिय़ा सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पति व देवर के बीच में कहासुनी हो रही थी। वह बीच-बचाव करने गई तो उसका देवर गाली देने लगा। मना करने पर उसके पेट पर लात मार दी और बुरी तरह से पीट दिया। इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। करमैनी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार संह ने बताया कि महिलाने तहरीर दी है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
क'ची शराब बनाने व बेचने के आरोप में चार गिरफ्तार
बेलघाट थाना पुलिस ने कच्ची शराब बनाने व बेचने के आरोप में थाना क्षेत्र के नरगड़ा जंगा सिंह गांव से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित नरगड़ा जंगा सिंह निवासी अनिल निषाद, लखेंदर, एकौना खुर्द निवासी रामा प्रसाद व आजमगढ़ के महराजगंज थाने के काजी अमीर अहमद निवासी हरदेव निषाद के पास से पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब, नौसादर, यूरिया व स्ट्रील ड्रम बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो क्विंवटल लहन भी नष्ट किया है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बेलघाट थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार सिंह, शैलेष सिंह यादव, प्रीतम कुशवाहा आदि शामिल रहे।
भूमि विवाद को लेकर मारपीट, दो घायल
पीपीगज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुईधरपुर में सुबह भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से खदेरू व विश्वम्भर घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।