मुरादाबाद में गन्ना मूल्‍य भुगतान में देरी करने वाले चीनी मिल प्रबंधन को जारी होगा नोटिस

harshita's picture

RGA न्यूज़

मुरादाबाद में गन्ना मूल्‍य भुगतान में देरी करने वाले चीनी मिल प्रबंधन को जारी होगा नोटिस

किसानों के गन्ना मूूूूल्‍य भुगतान को लेकर चीनी मिलों का प्रबंधन गंभीर नहीं है। एडीएम प्रशासन सुरेंद्र कुमार सिंह ने इसे लेकर मिल के जिम्मेदारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मिल प्रबंधन से किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए।

मुरादाबाद, किसानों के गन्ना मूूूूल्‍य भुगतान को लेकर चीनी मिलों का प्रबंधन गंभीर नहीं है। एडीएम प्रशासन सुरेंद्र कुमार सिंह ने इसे लेकर मिल के जिम्मेदारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मिल प्रबंधन से किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए। भुगतान न होने पर आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी करने की चेतावनी दी गई है।

एडीएम प्रशासन ने अपने कार्यालय में गन्ना भुगतान की समीक्षा की। इस दौरान चीनी मिलों के प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के अलावा जिला गन्ना अधिकारी डा. अजय सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान जानकारी मिली कि चीनी मिलों द्वारा बंदी के दिन तक 67.51 फीसद भुगतान हुआ है। इसमें सर्वाधिक रानीनांगल चीनी मिल ने 87.82 फीसद गन्ना भुगतान किया है। दीवान शुगर मिल, अगवानपुर ने सबसे कम 48.42 फीसद गन्ने का भुगतान किया है। चीनी मिल बिलारी ने 65.47 और बेलवाड़ा ने 64.03 फीसद भुगतान किया है। किसानों का भुगतान करने में हीलाहवाली करने पर एडीएम ने चीनी मिल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान जल्द करें। इसमें सभी संसाधनों को लगा दें। भुगतान में देरी करने वाली चीनी मिलों के प्रबंधन वसूली नोटिस जारी होगी। किसी चीनी मिल के साथ रियायत नहीं होगी।

क‍िसान भी उठा चुके हैं मांग 

गन्‍ना मूल्‍य भुगतान को लेकर क‍िसान भी कई बार आवाज उठा चुके हैं। भारतीय क‍िसान यूनियन भी भुगतान पर जोर दे चुकी है लेकिन इसके बावजूद क‍िसानों को भुगतान नहीं म‍िल पा रहा है। इससे उनके बहुत सारे काम रुके हुए हैं

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.