मुरादाबाद में क‍िसानों का व‍िरोध जारी, धरना स्थल पर मनाया राकेश टिकैत का जन्मदिन

harshita's picture

RGA न्यूज़

टोल प्लाजा पर शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा किसानों का प्रदर्शन।

राष्ट्रीय नेताओं के आह्वान पर दलपतपुर-इब्राहीमपुर टोल पर चल रहा धरना जारी है। धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का जन्मदिन मनाया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। क‍िसानों ने अपनी आवाज बुलंद की।

मुरादाबाद राष्ट्रीय नेताओं के आह्वान पर दलपतपुर-इब्राहीमपुर टोल पर चल रहा धरना जारी है। धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का जन्मदिन मनाया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दलपतपुर-इब्राहीमपुर टोल प्लाजा पर नौवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे है। पिछले छह माह से दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर हमारे नेता सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे है, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। सरकार किसानों की ताकत को हल्के में ले रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती है, हम लोग धरने से नहीं हटेंगे। धरने के दौरान किसानों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जन्मदिन मना कर खुशी जताई। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। इस मौके पर जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह यादव, रहीश पाल सिंह, रामपाल सिंह, राम बाबू, कोकाराम यादव, अंकित, चंद्रपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, भानु, दिनेश, संदीप कुमार श्याम बाबू समेत अन्य किसान शामिल रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.