RGA न्यूज़
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज जटपुरा में किया पौधरोपण।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज जटपुरा में पौधरोपण किया गया। यूनिवर्सल रोबोट डेनमार्क की भारतीय शाखा के हेड आफ बिजनेस डेवलपमेंट की ओर से 100 पौधे दान किए गए।
मुरादाबाद,विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज जटपुरा में पौधरोपण किया गया। यूनिवर्सल रोबोट डेनमार्क की भारतीय शाखा के हेड आफ बिजनेस डेवलपमेंट की ओर से 100 पौधे दान किए गए।
वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते आक्सीजन की कमी से तमाम लाेगों की मौत हो गई। जिससे कालेज में भरपूर आक्सीजन उत्सर्जित हो सके, इसी उद्देश्श से पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह के अलावा व कालेज के शिक्षक व उनके परिजनों व बच्चों ने भी पौधरोपण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान इंटर कालेज जहांगीरपुर के प्रधानाचार्य राजीव विश्नोई ने भी पौधे रोपे। सोनू मेहरोत्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में किसी खास मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह ने कहा कि हर साल कालेज के प्रांगण में पौधापण होता है। इस वर्ष यूनिवर्सल रोबोट डेनमार्क की भारतीय शाखा के हेड आफ बिजनेस डेवलपमेंट के सहयोग से पौधरोपण हुआ है।
अभापित ने भी शुरू किया तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने भी तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान शुरू किया है। छह जून तक विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण किया जाएगा। प्रांत सह मंत्री सचिन सिंह ने कहा कि पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर कार्यकर्ता को पौधारोपण करना चाहिए। पौधों की देखभाल भी अभाविप के कार्यकर्ता करेंगे। विभाग संयोजक शिवा शर्मा, महानगर मंत्री सरल शर्मा, अमन पंडित, हिमांशु सिंह, कपिल सैनी, अमन ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।