![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-08_01_2021-jio_airtel_bsl_21250306_21709697.jpg)
RGA news
नई दिल्ली। Vodafone idea भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। वोडा-आइडिया के पास एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान हैं। इनमें आपको हाई-स्पीड डेटा से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन तक मिलेगी। इतना ही नहीं आपको जोमैटो पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आप Vi यूजर हैं और अपने लिए नए रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक खास प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं। इसमें आपको केवल 8 रुपये के खर्च पर रोजाना 4GB डेटा और फ्री कॉलिंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगे। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में...
Vodafone idea का 449 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया का 449 रुपये वाला रिचार्ज प्लान शानदार है। इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 56 दिनों की है। अगर आप इस प्लान की कीमत 449 रुपये को वैधता से भाग करेंगे, तो हर दिन का खर्च केवल 8 रुपये आता है। 8 रुपये में आपको प्रतिदिन 4GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। इतना ही नहीं आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। साथ ही इसमें आपको MPL खेलने के लिए 125 रुपये का बोनस, जोमैटो पर 75 रुपये का डिस्काउंट और वीआई मूवी एंड टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
आपको बता दें कि Vodafone idea ने फरवरी 2021 में अपने ग्राहकों के लिए VoWi-Fi या Vi WiFi कॉलिंग सर्विस को लॉन्च किया था। इस सर्विस में यूजर को बिना नेटवर्क या कम नेटवर्क होने पर कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। Vi ने इसकी शुरुआत पिछले साल दिसंबर में की थी।
VoWi-Fi सर्विस
नाम से पता चलता है यह वाई-फाई के जरिए होने वाली कॉलिंग है। मतलब इस सर्विस के लिए वाई-फाई होना जरूरी होगा। बाकी जैसे वाईफाई की मदद से WhatsApp पर वीडियो और ऑडियो कर सकते हैं। वैसे ही VoWiFi सर्विस की मदद से नॉर्मल मोबाइल से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे, वो भी बिल्कुल मुफ्त में ऐसा किया जा सकेगा।
इसके लिए मोबाइल फोन में नेटवर्क की भी जरूरत नहीं होगी। VoWiFi की सुविधा आमतौर पर Xiaomi और OnePlus के चुनिंदा स्मार्टफोन में मिलती है। इस सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होता है।