RGA news
संतकबीर नगर में बंदी का दिखा असर, सड़क पर पसरा रहा सन्नाटा
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कुछ दवा की दुकानें खुली रहीं। यहां पर लोग जरूरी दवा खरीदते हुए मिले। शहर में जिला चिकित्सालय गोला बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समय माता मंदिर तिराहा के आदि स्थानों पर लोग दवा खरीदते मिले।
संतकबीरनगर: कोरोना संक्रमण से बचाव में हुई शनिवार को बंदी का असर दिखा। कोरोना कफ्यू के बाद बाजार में जुट रही भीड़ नहीं दिखी। पूरे दिन दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। घरों में ही रहकर लोग समय काटते रहे। शहर, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी सूनी रहीं। जिम्मेदार अधिकारी व पुलिसकर्मी भ्रमण करके माइक से लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील करते रहे।
शहर के खलीलाबाद बाईपास पर वाहनों की संख्या कम दिखी। इक्का दुक्का ई-रिक्शा चालक सवारियों का इंतजार करते रहे। चंद्रशेखर तिराहा, गोला बाजार, बैंक चौराहा, पुलिस लाइन मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। सराफा बाजार, किराना बाजार, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी आदि स्थानों बंदी रही। राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर यात्रा करने वालों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षाकृत कम रही। यही हाल धनघटा व मेंहदावल मार्ग पर रहा। पिछले दिनों लगातार बंदी में चोरी चुपके दुकानें खोलने वाले दो दिनों की सामान्य बंदी होने से दुकान बंद करने में ही भलाई समझी। चाय-पान की दुकानें बंद होने से बाहर निकले लोगों को जरूरत पढ़ने पर मायूस होना पड़ा। दवा खरीदने पहुंचे जरूरतमंद
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कुछ दवा की दुकानें खुली रहीं। यहां पर लोग जरूरी दवा खरीदते हुए मिले। शहर में जिला चिकित्सालय, गोला बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समय माता मंदिर तिराहा के आदि स्थानों पर लोग दवा खरीदते मिले।
पेट्रोल पंप पर वाहन लेकर पहुंचे चालक
पेट्रोल पंप पर लोग वाहन लेकर पहुंचते रहे। शहर के बाईपास, मुखलिसपुर तिराहा, सुगर मिल रोड, खलीलाबाद व मेंहदावल मार्ग पर लोग पेट्रोल व डीजल लेने पहुंचते रहे।