![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-mehul_choksi_21712504.jpg)
RGA news
फिलहाल कैरेबियाई देश डोमिनिका की जेल में बंद है भगोड़ा हीरा कारोबारी
कैरेबियाई देश डोमिनिका में पकड़े गए चोकसी के खिलाफ सुबूतों का पुलिंदा लेकर एक भारतीय दल चार्टर्ड विमान से वहां पहुंचा था ताकि उसे भारत लाया जा सके। अब यह मामला फिलहाल टल गया है तो कई सवाल उठ रहे ह
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भागा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत की पकड़ में आते-आते बच गया। कैरेबियाई देश डोमिनिका में पकड़े गए चोकसी के खिलाफ सुबूतों का पुलिंदा लेकर एक भारतीय दल चार्टर्ड विमान से वहां पहुंचा था, ताकि उसे भारत लाया जा सके। अब यह मामला फिलहाल टल गया है तो कई सवाल उठ रहे हैं।
डोमिनिका की अदालत से चोकसी को भारत लाए जाने से फिलहाल कुछ मोहलत मिल गई है। चोकसी पीएनबी के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अपने भांजे नीरव मोदी के साथ वांछित है। चोकसी के खिलाफ मजबूत केस था, इसके बावजूद डोमिनिका की अदालत ने मामले को टाल दिया है और अभी अगली सुनवाई की तारीख भी निश्चित नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोकसी के वकील विपक्षी दलों के साथ मिलकर न्यायपालिका पर दबाव बनाने में सफल रहे। अदालत ने एंटीगुआ से अवैध तरीके से डोमिनिका में प्रवेश करने की जगह वकीलों की इस दलील को मान लिया कि चोकसी को अगवा कर वहां लाया गया। जबकि, सुबूतों से पता चलता है कि चोकसी क्यूबा भागने की पूरी तैयारी में था। फिलहाल चोकसी एंटीगुआ एवं बरबूडा का नागरिक है। पिछले हफ्ते एंटीगुआ से डोमिनिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने पर उसे पकड़ा लिया गया था। भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिशों में जुटी है।