मुरादाबाद में मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल विभाग के 25 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे

harshita's picture

RGA news

आग बुझाने के लिए पांच गाड़ियों को लगाया गया था।

रविवार की सुबह कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। करीब ढाई घंटे में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आग बुझाने के लिए पांच गाड़ियों को लगाया गया था।

मुरादाबाद रविवार की सुबह कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। करीब ढाई घंटे में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आग बुझाने के लिए पांच गाड़ियों को लगाया गया था। मौके पर काफी देर तक अफतरातफरी मची रही। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर मयूर इंटरनेशनल नाम की फर्म है। इस फर्म के मालिक मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी अभिषेक अग्रवाल हैं। रविवार को सुबह करीब आठ बजे फैक्ट्री के गोदाम में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को आग बुझाने के लिए रवाना किया गया। करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के 25 कर्मचारियों को लगाया गया था। हालांकि फैक्ट्री मालिक ने आग से हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी है। उनका कहना था कि माल गोदाम के रजिस्टर को चेक करने के बाद ही पता चलेगा कि नुकसान कितने का हुआ है। 

मौके पर मची रही अफरातफरी 

आग लगने से बाद मौके पर अफरातफरी मची रही। आग से क‍िसी कर्मचारी के झुलसने की जानकारी नहीं म‍िली है। हालांक‍ि शार्ट सर्किट से लगी इस आग की घटना में कई लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग की सूचना के बाद कुछ ही देर में दमकल की गाड़‍ियां पहुंच गईं थीं, अन्‍यथा और भी बड़ा नुकसान हो सकता था। फ‍िलहाल नुकसान का आकलन शुरू कर द‍िया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.