![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-ration_21712552.jpg)
RGA news
जिले में 28 फीसद कार्ड धारकों को नहीं मिला है राशन।
पोर्टेबिलिटी पर रोक लगने के कारण बाहरी राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा है। इससे 28 फीसद को अभी तक फ्री का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। गरीबों को रोजगार नहीं मिलने के कारण तीन जून से प्रदेश भर में राशन का वितरण किया जा रहा है।
मुरादाबाद। पोर्टेबिलिटी पर रोक लगने के कारण बाहरी राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल रहा है। इससे 28 फीसद को अभी तक फ्री का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बाद गरीबों को रोजगार नहीं मिलने के कारण तीन जून से प्रदेश भर में राशन का वितरण किया जा रहा है।
वैसे राशन कार्ड धारकों को राशन मिल रहा है, जो वास्तविक दुकान पर खाद्यान्न लेने जा रहे हैं। सरकार ने देश भर में पोर्टेबिलटी सिस्टम शुरू कर रखा है, इसके तहत कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राशन दुकान पर जाकर ईपॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है। जिले में 28 फीसद राशन कार्ड धारक रोजगार की तलाश में गांव से शहर में आकर रहता है और शहर के दुकान से राशन ले लेते हैं। इस व्यवस्था के बाद वर्तमान में फ्री में राशन नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार ने 13 से 15 जून को बाहर रहने वाले राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न देने की व्यवस्था की है। निर्धारित समय पर राशन नहीं लेने वालों को फ्री में राशन नहीं मिलेगा। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी बृजेश पाल ने बताया कि पोर्टेबिलिटी के आधार पर राशन नहीं मिलने से 28 फीसद कार्ड धारकों ने राशन नहीं उठा पाया है। ऐसे लोगों के लिए 13 जून से 15 जून के बीच राशन लेने की व्यवस्था किया गया है।