दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल

Raj Bahadur's picture

RGANews 

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार दोपहर बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “आसमान में बादल छाए रहेंगे और बाद में दिन में हल्की बारिश होने या बौछारें पड़ने की संभावना है।”

सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 82 फीसदी दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, रविवार को दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी और अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। 

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा

उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान आज तड़के बादल फटने से दहशत फैल गई। बादल फटने से कई दुकानें और दर्जन भर वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। घटना में जनहानि की कोई खबर नहीं है। चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिला स्तर पर सभी शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राहत पहुंचाने के लिए मौके की ओर अलग-अलग टीमें रवाना कर दी हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार, थराली रतगांव में बादल फटने से नौ दुकानें और छह गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है जबकि घाट तहसील के मोखमल्ला गांव में सात मकानों को नुकसान पहुंचने की खबर मिल रही है।

बिहार में उमस भरी गर्मी जारी

बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रो में सोमवार सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश के आसार नहीं है। वातावरण में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गमीर् बनी हुई है। राजधानी पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान में कहा है कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान राज्य में भारी बारिश के आसार नहीं के बराबर हैं। हालांकि राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छा सकते हैं लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार के गया और भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

पटना का रविवार का अधिकतम पारा 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 37.० डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। 

उप्र में तेज धूप, तापमान में इजाफा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सोमवार को तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बारिश होने की संभावना न के बराबर है लेकिन उमस बढ़ेगी। 

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने का अनुमान है। दिन में आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी रहने का अनुमान है, जिससे उमस बढ़ेगी। लखनऊ सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना कम ही है। 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री, गोरखपुर का 24 डिग्री और झांसी का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.