RGA news
गोरखपुर में बुधवार को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने की उम्मीद है।
कोरोना के केस कम न होने के कारण गोरखपुर में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू में छूट नहीं मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि अब मंगलवार या बुधवार से कर्फ्यू में राहत मिलेगी। छह सौ से कम केस आने पर छूट का नियम है और यहां अभी 722 केस हैं।
गोरखपुर, गोरखपुर के लोगों को कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों से छुटकारा पाने के लिए कम से कम दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। पिछले तीन दिनों से जिस तरह स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आई है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सक्रिय मामले 600 के नीचे जाने में दो दिन और लग सकते हैं। कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां हटाने को लेकर अब मंगलवार को फैसला हो सकता है। रविवार को जिले में 722 एक्टिव केस थे। उम्मीद की जा रही है कि अब मंगलवार या बुधवार से कर्फ्यू से मुक्ति मिलेगी।
पिछले तीन दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत रही कम
एक जून से प्रदेश सरकार ने जब प्रदेश के 55 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्देश दिया था, उस समय गोरखपुर में स्वस्थ होने की वालों की संख्या प्रतिदिन 300 से 400 के बीच थी। इस तरह अनुमान लगाया जा रहा था कि एक सप्ताह में यहां भी आंकड़ा 600 के नीचे पहुंच जाएगा। पर, पिछले तीन दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट आने से एक्टिव केस निर्धारित संख्या तक नहीं पहुंच पाए हैं। शनिवार को जहां जिले में 798 एक्टिव केस थे वहीं रविवार को 722 मामले दर्ज किए गए। यानी एक्टिव मामलों में करीब 76 की कमी आई है।
व्यापारियों ने की थी तैयारी
यह माना जा रहा था कि सोमवार से बाजार खुल जाएंगे। इसको लेकर व्यापारियों की ओर से तैयारी की गई थी। रहेड़ी एवं ठेला वाले कारोबारियों में भी खुशी थी कि करीब एक महीने से अधिक समय बाद वे आय अर्जित कर सकेंगे लेकिन नियमों की बाध्यता के कारण ऐसा नहीं हो सका है। बाजार खुलने के बाद लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई थी।
इस सप्ताह करीब एक से दो दिन राहत मिल सकती है क्योंकि उसके बाद साप्ताहिक बंदी का समय आ जाएगा। कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद भी माल, शापिंग कांप्लेक्स व सिनेमाहाल बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट में कोई बैठकर खाना नहीं खा सकेगा। पैक कराकर घर ले जा सकेगा। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि एक्टिव केस 600 से कम होने पर कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा।
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च को किया सैनिटाइज
अल फलाह एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने रविवार को शहर के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च को सैनिटाइज कर मोहब्बत का संदेश दिया। सोसायटी केे सदस्यों ने सूर्यकुंड धाम, फिरदाैस मस्जिद, सेंट जान चर्च एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को सैनिटाइज किया।