फ्रैंकलिन टेंपलटन और पूर्व अधिकारियों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना, कई अधिकारियों पर कार्रवाई

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Sebi asks Franklin Templeton to return over Rs 500 crore to investors

दोनों पर आरोप है कि उनके पास कुछ बेहद संवेदनशील जानकारियां थीं जिनके सार्वजनिक होने से पहले उन्होंने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड के 30.70 करोड़ रुपये मूल्य के यूनिट्स भुना लिए। सेबी ने इस दंपती पर कुल सात करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

नई  दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन एएमसी को दो वर्षो तक कोई भी डेट स्कीम लांच करने पर रोक लगा दी है। कंपनी पर पिछले वर्ष अपनी छह डेट योजनाओं को बंद कर देने के मामले में पांच करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अपने 100 पन्नों के आदेश में सेबी ने कंपनी से कहा है कि वह उन छह डेट योजनाओं के लिए निवेश प्रबंधन व सलाहकार शुल्क मद में हासिल ब्याज समेत 512 करोड़ रुपये लौटाए।

सेबी ने अपने आदेश में फ्रैंकलिन टेंपलटन के एशिया-प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र के पूर्व प्रमुख विवेक कुदवा और उनकी पत्नी रूपा को सिक्युरिटीज बाजार में खरीद-फरोख्त से एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने इस दंपती पर कुल सात करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दोनों पर आरोप है कि उनके पास कुछ बेहद संवेदनशील जानकारियां थीं, जिनके सार्वजनिक होने से पहले उन्होंने फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड के 30.70 करोड़ रुपये मूल्य के यूनिट्स भुना लिए।

उन्हें यह आदेश भी दिया गया है कि वे भुनाई गई यूनिट्स से 22.64 करोड़ रुपये एक एस्क्रो अकाउंट में 45 दिनों के भीतर जमा करें। फ्रैंकलिन टेंपलटन एएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) तथा निदेशकों समेत कई अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ भी सेबी ने कार्रवाई शुरू की है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.