निजी लाइनमैन ठीक कर रहा था फाल्‍ट, करंट आया तो चली गई जान

harshita's picture

RGA news

देवरिया जिले के रामपुर कारखाना स्थानीय उपनगर के ठाकुर रामेश्वर राम वार्ड में फाल्ट को ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से निजी लाइनमैन की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने देवरिया-कसया मुख्य मार्ग को सुभाष चौक के समीप शव रख कर जाम कर दिय

गोरखपुर,देवरिया जिले के रामपुर कारखाना स्थानीय उपनगर के ठाकुर रामेश्वर राम वार्ड में फाल्ट को ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से निजी लाइनमैन की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने देवरिया-कसया मुख्य मार्ग को सुभाष चौक के समीप शव रख कर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सौरभ सिंह व सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के कार्रवाई करने तथा मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और आवागमन बहाल हो सकाा

ट्रांसफार्मर पर चढ़कर जोड़ रहे थे तार

ठाकुर रामेश्वर वार्ड में ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसको ठीक करने के लिए सरकारी लाइनमैन के साथ ही सोनार टोली के रहने वाले निजी लाइनमैन उमेश विश्वकर्मा भी गए थे। शटडाउन लेकर उमेश विश्वकर्मा ट्रांसफार्मर पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे, अचानक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिससे उमेश करंट की चपेट में आ गए और झुलस कर नीचे गिर गए। उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमेश की मौत हो गई। इसके बाद लोग शव लेकर रामपुर कारखाना पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुभाष चौक के समीप शव रख मुख्य मार्ग जाम कर दिया और कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा देने की मांग करने लगे।

थानेदार मनोज कुमार ने समझाने का किया प्रयास, पर लोग नहीं माने

थानेदार मनोज कुमार ने पहले लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।बाद में पहुंचे उप जिलाधिकारी व सीओ सिटी ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

यह रही लोगों की मांग

-लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित किया जाए।

-परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

-20 लाख रुपये का स्वजन को मुआवजा दिया जाए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.