![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_06_2021-4c272239-a246-477f-af9d-ea88b4381269_21718467.jpg)
RGA news
अमरोहा के नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत में करीब 35 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना उस वक्त घटी जब हापुड डिपो की बस के चालक को चौधरपुर गांव के पास अचानक झपकी आ गई।
मुरादाबाद, अमरोहा के नेशनल हाईवे पर मंगलवार तड़के ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत में करीब 35 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना उस वक्त घटी जब हापुड डिपो की बस के चालक को चौधरपुर गांव के पास अचानक झपकी आ गई। जिसके चलते बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बस का चालक रोहित शर्मा जैसे ही डिडौली कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरपुर गांव के पास पहुंचा तभी उसे अचानक झपकी आ गई। रोहित इससे पहले गाड़ी संभाल पाता कि बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई।घटना घटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
इधर हादसा होते ही राहगीर रुक गए।गांव के लोग भी आ गए।डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से उपचार कराने के लिए जोया सीएचसी में भर्ती कराया गया।शेष घायल यात्री जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जोया सीएचसी में भर्ती घायल यात्री शेषमणि तिवारी निवासी फैजाबाद, राजेश कुमार टनकपुर जिला सुल्तानपुर, श्रद्धा निवासी वराह थाना गौन जिला बस्ती, अंकित कुमार, रघुबिन्द्र सिंह निवासी आयला थाना सीनिया जिला आगरा, मनोज कुमार, बांकेलाल निवासी हटौजी थाना नोतन जिला सिवान बिहार, हसीब अहमद निवासी थाना सिदोंली जिला सीतापुर,शिवरतन निवासी सीवी-80 नरायणी दिल्ली, पप्पू सिंह निवासी रनुपुर थाना सुल्तानपुर जिला सीतापुर, सोनू निवासी मनसोर थाना पीयानी जिला हरदोई, पूनम देवी, गुड्डी निवासी सायेपुर थाना कमलपुर जिला सीतापुर, पुत्तन सिंह निवासी तुर्का थाना कटरा बाजार जिला गोंडा, रामराज सिंह निवासी कुंदरिया थाना अयोध्या फैजाबाद, रिजवान, शादाब, शुऐब निवासी लहीपुर थाना लहीम सीतापुर, अनुपम रानी, अजीत सिंह निवासी थाना व कस्बा इमलिया जिला सुल्तानपुर समेत बीस घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया गया।
शेष घायलों को जिला अस्पताल अमरोहा में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल बस चालक व परिचालक हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। घायल यात्री शब्बीर निवासी बागपत ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। चालक को नींद आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है