6000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरे वाले Realme C25s की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

यह Realme C25s स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

Realme C25s को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

नई दिल्ली। Realme C25s स्मार्टफोन को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को आज यानी 9 जून 2021 की दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। Realme C25s को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme C25s में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720 x1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 570 nits है। फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। Realme C25s स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस हैंडसेट का वजन 209 ग्राम है।

कीमत और ऑफर्स

Realme C25s स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। फोन ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। फोन को Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जाता है। साथ ही फोन को 1,667 रुपये के डिस्काउंट ऑफर पर खरीदा जा सकेगा। फोन को 9,350 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीद पाएंगे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.