![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-corona_vaccination_1_21721205.jpg)
RGAन्यूज़
144वें दिन 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार दिल्ली गुजरात हरियाणा कर्नाटक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान तमिलनाडु उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है
नई दिल्ली। देश में अब तक तकरीबन 24 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है। मंगलवार को शाम सात बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 23,88,40,635 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर, 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 3,17,37,869 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और कुल 3,16,134 ने टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।
मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय के अनुसार, कुल लाभार्थियों 23,88,40,635 में से 99,95,552 हेल्थकेयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 68,91,662 वर्कर्स अपनी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। इसके अलावा 1,63,80,521 फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक मिल गई है। 87,26,071 एफएलडब्ल्यू अपनी दूसरी खुराक ले चुके हैं। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 3,17,37,869 लोगों को पहली डोज लग चुकी है और इसी आयु वर्ग 3,16,134 लोग दूसरी डोज भी प्राप्त कर चुके हैं।
इसमें 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 7,25,46,765 लोगों को पहली डोज लगी है और 1,15,34,478 को दूसरी खुराक प्राप्त हुई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 6,12,75,505 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 1,94,36,078 लोगों को कोरोना दूसरा टीका लग चुका है।
मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 13,32,471 लोगों को पहली खुराक दी गई है और इसी आयु वर्ग के 76,723 लोगों को मंगलवार को COVID वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि टीकाकरण अभियान के 144वें दिन (8 जून, 2021) वैक्सीन की कुल 25,58,652 खुराक दी गईं। रिपोर्ट के अनुसार शाम सात बजे तक 22,67,842 लाभार्थियों को पहली खुराक का टीका लगाया गया और 2,90,810 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक मिली।