

RGA news
चेंबर आफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल व महामंत्री कमलेश अग्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा कि समस्त व्यापारी अपनी दुकानें 10 बजे खोले और रात में सात बजे तक हर हाल में बंद कर दें। अभी कोरोना बीमारी खत्म नहीं हुई है।
गोरखपुर, चेंबर आफ ट्रेडर्स ने सुबह दस से सायं सात तक बजे तक दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है। संगठन ने व्यापारियों का आह्वान किया है कि सभी व्यापारी सुबह पांच से 9.30 बजे तक बाहर से आने वाले माल को अपने दुकान या गोदाम में उतारेंगे और खाली वाहनों को दुकान खुलने से पहले बाजार से बाहर भेज देंगे, जिससे कि बाजार में भीड़ न हो।
चेंबर आफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल व महामंत्री कमलेश अग्रवाल ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा कि समस्त व्यापारी अपनी दुकानें 10 बजे खोले और रात में सात बजे तक हर हाल में बंद कर दें। अभी कोरोना बीमारी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में आप सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हफ्ते में दो दिन शनिवार व रविवार को बंदी की घोषणा की है। उस दिन सभी लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे। यदि शहर में बाहर से कोई माल आया है तो उसको आप अपने गोदाम में या दुकान पर उतरवा लें। लेकिन बेचने की कोशिश न करें, क्योंकि यह नियम विरुद्ध है। संगठन के इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारी स्वयं जिम्मेदार हाेंगे।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
चेंबर आफ कामर्स की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर दुकानों को खाेलने की अनुमति मिलने पर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। व्यापारियों ने कहा कि दुकानें खुलने से जहां व्यापार को गति मिलने के साथ-साथ आमजन को राहत मिलेगी। अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ। ऐसे में हम सभी को सावधान व सजग रहने की जरूरत है। शासन एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी रखना पड़
कई दिनों से दुकानें खाेलने की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे थे ब्यापारी संगठन
कारोना संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही प्रदेश सरकार ने बाजार को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। व्यापारी संगठन कई दिनों से दुकानें खाेलने की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को जैसे ही प्रशासन की ओर से शहर को अनलाक किए जाने की सूचना मिली, व्यापारियों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। करीब डेढ़ माह से किराना व दवा छोड़कर सभी तरह का कारोबार पूरी तरह ठप है। बुधवार से ग्राहकों की स्वागत के लिए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान की साफ-सफाई की। दूसरी तरफ व्यापारी संगठनों ने बाजार खोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार जताया है। व्यापारियों ने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी स्लोगन को याद रखा जाएगा। बिना मास्क के आने वालों को खाली हाथ लौटना पड़ेग
कोरोना कफ्यू कल से हट जाएगा। हमारी सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है पूर्णता बचाओ रखेंग। मास्क और दो गज की दूरी के पश्चात ही दुकानदारी करेंगे। यह दुकानदार और ग्राहक दोनों के हित में है। - सुरेंद्र जायसवाल, अध्यक्ष आटोमोबाइल्स एंड मशीनरी संघ गोलघर।
शासन एवं प्रशासन को बहुत धन्यवाद। करीब सवा महीने से हमारा व्यापार बंद था। पल्लेदार और मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार हो गए। सभी ट्रांसपोर्ट मालिकों से अनुरोध है सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर कार्य करें। जो इस मानक को ना माने उससे व्यापार ना करें। - अतुल कुमार पांडेय, अध्यक्ष लाल डिग्गी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन।
प्रशासन को सर्राफा मंडल एसोसिएशन की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी दुकानदार बंधुओं से अनुरोध है पूरी सतर्कता से कोविड-19 के मानक को माने और अपने स्टाफ तथा ग्राहक को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रशासन का पूर्णता सहयोग करें। - पंकज गोयल, अध्यक्ष सर्राफा मंडल।
शहर के सबसे व्यस्तम बाजार में से एक साहबगंज भी बुधवार को खुल रहा है। सभी व्यापारी बंधु मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। - संतोष अग्रवाल अध्यक्ष डिस्ट्रीब्यूटर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन साहबगंज।