बैंक ऑफ बड़ौदा बेचेगा 46 एनपीए अकाउंट, 597 करोड़ रुपये की करनी है वसूली

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Bank of Baroda to sell 46 NPA accounts to recover Rs 597 crore

इन फंसे कर्ज (एनपीए) अकाउंट्स से बैंक को 597.41 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि वह ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से इन अकाउंट्स को नकद में असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी) बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थाओं के हाथों बेच सकता है।

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कहा है कि वह इस महीने 46 एनपीए अकाउंट की बिक्री करेगा। इन फंसे कर्ज (एनपीए) अकाउंट्स से बैंक को 597.41 करोड़ रुपये की वसूली करनी है। बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि वह ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से इन अकाउंट्स को नकद में असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी), बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थाओं के हाथों बेच सकता है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.