![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-sebi_21721385.jpg)
RGAन्यूज़
प्रवक्ता का कहना था कि कंपनी नियम अनुपालनों को शीर्ष प्राथमिकता देती है। उसे पूरा विश्वास है कि उसने अब तक अपने शेयरधारकों के हित में नियमों के अनुरूप फैसला लिया है।सेबी ने कंपनी को अगले दो वर्षो के लिए कोई भी डेट स्कीम लांच करने से
नई दिल्ली। फ्रैंकलिन टेंपलटन असेट मैनेजमेंट (इंडिया) ने पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंधों और जुर्मानों का प्रतिकार किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि फ्रैंकलिन टेंपलटन असेट मैनेजमेंट (इंडिया) पिछले वर्ष बंद की गई अपनी छह योजनाओं को लेकर सेबी के आदेश को सिक्युरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (सैट) में चुनौती देगी।
प्रवक्ता का कहना था कि कंपनी नियम अनुपालनों को शीर्ष प्राथमिकता देती है। उसे पूरा विश्वास है कि उसने अब तक अपने शेयरधारकों के हित में नियमों के अनुरूप फैसला लिया है।सेबी ने कंपनी को अगले दो वर्षो के लिए कोई भी डेट स्कीम लांच करने से मना कर दिया था।
इसके साथ ही सेबी ने पिछले वर्ष छह डेट स्कीम को बंद करने में नियामकीय मानकों के उल्लंघन के आरोप में कंपनी पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। कंपनी को इन योजनाओं के तहत विभिन्न शुल्क के मद में हासिल रकम भी ब्याज समेत लौटाने को कहा गया था, जो रकम सेबी के अनुसार 512 करोड़ रुपये है।