

RGAन्यूज़
11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित न किये जाने के निर्देश काउंसिल द्वारा 30 अप्रैल को जारी किये गये थे।
WBCHSE वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएचई) द्वारा मंगलवार 8 जून 2021 को जारी निर्देशों के अनुसार ने राज्य के सम्बद्ध स्कूलों को अपने कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा यानि 12वीं में 15 जुलाई तक प्रोन्नत करना होगा
नई दिल्ली। WBCHSE: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएचई) की ने पश्चिम बंगाल राज्य के सम्बद्ध स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा यानि 12वीं में प्रोन्नत करें। राज्य बोर्ड द्वारा मंगलवार, 8 जून 2021 को जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों को अपने स्टूडेंट्स को 15 जुलाई 2021 तक कक्षा 12 में प्रमोट करने को कहा गया है। बता दें कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित न किये जाने के निर्देश वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा 30 अप्रैल को जारी किये गये थे।
अभिभावकों से 12वीं में दाखिला कराने की अपील
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने दूसरी तरफ सभी स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से अपील की है कि वे अपने वार्ड के कक्षा 12 में दाखिले की प्रक्रिया स्कूल जा सकते हैं। काउंसिल ने कहा है कि इन पैरेंट्स अपने साथ अपने वार्ड की स्टूडेंट आईडी कार्ड साथ ले जाना होगा और स्कूल परिसर में विजिट के दौरान कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित जारी सुरक्षात्मक उपायों व निर्देशों का पालन करना होगा।
इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि राज्य मे महामारी की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही, सीएम ने घोषणा की थी कि दोनो ही कक्षाओं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए सरकार के विशेषज्ञों द्वारा ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया एक सप्ताह में निर्धारित कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - WB Madhyamik and