Sensex 334 अंक टूटा, Nifty भी 15,650 अंक के नीचे बंद, Tata Motors, RIL, Adani Ports के शेयर सबसे ज्यादा टूटे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

निफ्टी पर Tata Motors के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.61 फीसद की टूट देखने को मिली।

Reliance Industries HDFC Bank और TCS जैसे प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुए। BSE Sensex 333.93 अंक या 0.64 फीसद लुढ़ककर 51941.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्ली। Reliance Industries, HDFC Bank और TCS जैसे प्रमुख शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुए। BSE Sensex 333.93 अंक या 0.64 फीसद लुढ़ककर 51,941.64 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 104.75 अंक यानी 0.67 फीसद टूटकर 15,635.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर Tata Motors के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.61 फीसद की टूट देखने को मिली। इसी तरह Adani Ports, Shree Cements, L&T और Reliance Industries के शेयरों में भारी टूट देखने को मिली। निफ्टी पर पावरग्रिड, एसबीआई लाइफ, एनटीपीसी, टाइटन और कोल इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

सेंसेक्स पर ये शेयर टूटे

Sensex पर लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में सबसे ज्यादा 1.80 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.80 फीसद, बजाज फिनजर्व के शेयर में 1.46 फीसद, इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.44 फीसद, बजाज फाइनेंस के शेयर में 1.43 फीसद, एसबीआई के शेयर में 1.33 फीसद और मारुति के शेयर में 1.30 फीसद की टूट देखने को मिली।

एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ICICI Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट, Dr Reddys, Sun Pharma, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), ITC, ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी (HDFC), HDFC Bank और TCS के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

दूसरी ओर, Powergrid के शेयर में सबसे ज्यादा 3.42 फीसद का उछाल दर्ज किया गया। इसके अलावा NTPC, Titan, HCL Tech, Asian Paints, Nestle India, Infosys और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

इन वजहों से टूटे शेयर बाजार

रिलायंस सिक्योरटीज में प्रमुख (स्ट्रेटेजी) बिनोद मोदी ने कहा, ''यह 12 मई के बाद सबसे बड़ा करेक्शन था। अमेरिका के अहम CPI डेटा से पूर्व निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की। इससे सभी प्रमुख सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।''

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में भी बुधवार को सुस्ती का रुख रहा। सिओल, टोक्यो और हांगकांग में शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। हालांकि, शंघाई में स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ बंद हुए।

दोपहर के सत्र में यूरोपीय बाजारों में भी नुकसान देखने को मिल रहा था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.