MBBS टॉपर और अरबपति घर की बेटी डॉ. हिना बनेंगी संन्यासिन

Raj Bahadur's picture

RGANews

एमबीबीएस टॉपर और अरबपति परिवार की बेटी हिना हिंगड ने सांसारिक जीवन त्यागकर जैन भिक्षु बनने का संकल्प लिया है। मुंबई की रहने वाली हिना ने गुजरात में सूरत के आध्यात्मिक गुरु आचार्य विजय यशोवर्मा सुरेश्वरजी महाराज से दीक्षा लेंगी। 28 साल की हिना एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

अहमदनगर विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट हिना पिछले तीन वर्षों से प्रक्टिस कर रही थीं। वह बचपन से ही आध्यात्म की ओर आकर्षित हो चुकी थीं। हिना के इस फैसले का परिवार वालों ने विरोध किया लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग हैं।

हिना हिंगड परिवार की 6 बेटियों में सबसे बड़ी है। जैन भिक्षु बनने के हिना के फैसले से उनके परिवार वाले दुखी हैं।

दीक्षा के लिए जरूरी 48 दिनों का ध्यान पूरा किया-
हिना दीक्षाके लिए जरूरी 48 दिनों का ध्यान पूरा कर चुकी हैं। आचार्य विजय ने मीडिया को बताया कि हिना ने अपने पिछले जन्म में किए गए ध्यान और श्रद्धा की वजह से भिक्षु बनने का रास्ता अपनाया है।

इससे पहले 12 साल भव्य शाह बने थे भिक्षु

गुजरात में कम उम्र किसी का भिक्ष बनना नई बात नहीं है। हिना से पहले अप्रैल 2018 में एक हीरा कारोबारी के बेटे भव्य शाह ने भी महज 12 साल की अवस्था में सन्यास ले लिया था। भव्य को परफ्यूम और महंगी कारों का शौक था जिसे आखिरी दिन उनके घर वालों और दोस्तों ने पूरा किया। उसे फरारी गाड़ी बैठाकर घुमाया गया और फिर भव्य ने आखिरी वक्त में घरवालों से जीभरकर बातें की और उनसे विदा ली थी।

12वीं के टॉपर ने भी लिया संन्यास
-जून 2017 में गुजरात बोर्ड के 12वीं (कॉमर्स) के टॉपर वर्षील शाह ने जैन धर्म में दीक्षा ली
-सितंबर 2017 में मध्य प्रदेश के एक दंपति ने अपनी 3 साल की बच्ची और 100 करोड़ की संपत्ति को छोड़ जैन धर्म में दीक्षा ले ली
-अप्रैल 2018 में सूरत के एक हीरा व्यापारी का 12 वर्षीय बेटा भव्य शाह जैन भिक्षु बन गया
-साल 2014 में भव्य की बड़ी बहन प्रियांशी ने भी 12 साल की उम्र में जैन धर्म में दीक्षा ली थी
-अप्रैल 2018 में ही मुंबई के प्रतिष्ठित हीरा व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सीए मोक्षेश करोड़ों की संपत्ति छोड़ जैन भिक्षु बन गए

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.