Vi के धांसू प्रीपेड प्लान, रोज दो गुना डेटा के साथ फ्री कॉलिंग समेत मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

टेलीकॉम कंपनी Vi की फोटो दैनिक जागरण की ह

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Vi (Vodafone-idea) के पास शानदार प्रीपेड प्लान की भरमार है। इनमें सबसे खास डबल डेटा ऑफर के साथ आने वाले रिचार्ज पैक हैं, क्योंकि इनमें रोजाना डबल डेटा यानी दो गुना डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लांस के साथ फ्री कॉलिंग समेत अन्य बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। वहीं, इन प्रीपेड प्लांस से जियो, बीएसएनएल और एयरटेल को कड़ी टक्कर मिल रही है। आइए जानते हैं Vi के डबल डेटा वाले प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से...

Vi का 299 रुपये वाला प्लान

Vi का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की समय सीमा के साथ आता है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को डबल डेटा ऑफर के तहत प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अतिरिक्त 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही 100SMS भी दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को रिचार्ज पैक में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यानी कि यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो उपभोक्ताओं को प्रीपेड पैक के साथ Binge All Night और वीकेंड डेटा रोल ओवर की सेवा दी जाएगी। इतनी ही नहीं यूजर्स को Vi मूवी और लाइव टीवी जैसी सेवाओं का एक्सेस दिया जाएगा।

Vi का 449 रुपये वाला प्लान

वोडा-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 2GB डेटा के साथ अतिरिक्त 2GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान के साथ Binge All Night, वीकेंड डेटा रोल और Vi मूवी-लाइव टीवी का एक्सेस मुफ्त में मिलेगा। वहीं, इस रिचार्ज प्लान की वैधता 56 दिन की है।

Vi का 699 रुपये वाला प्लान

वोडा-आइडिया यह प्रीपेड प्लान महंगा है, लेकिन इसमें भी डबल डेटा ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB डेटा के साथ एक्सट्रा 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100SMS दिए जाएंगे। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा रिचार्ज पैक के साथ उपभोक्ताओं बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi मूवी-लाइव टीवी का एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 84 दिन की है।

नोट: वोडाफोन आइडिया के डबल डेटा वाले प्रीपेड प्लान आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट है। ऊपर बताए गए सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.