El Salvador में Bitcoin देकर खरीद सकते हैं कोई भी सामान, राष्ट्रपति Nayib Bukele ने Tweet कर किया ऐलान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

El Salvador की कांग्रेस ने Bitcoin को कानूनी मान्यता देने को लेकर राष्ट्रपति Nayib Bukele के प्रस्ताव को पारित किया।

सेंट्रल अमेरिकी देश El Salvador ने बिटक्वाइन (Bitcoin) को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता दे दी है। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर यानी मुद्रा के रूप में औपचारिक रूप से कानूनी मान्यता देने वाला यह दुनिया का पहला देश बन गया है

नई दिल्ली। सेंट्रल अमेरिकी देश El Salvador ने बिटक्वाइन (Bitcoin) को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता दे दी है। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर यानी मुद्रा के रूप में औपचारिक रूप से कानूनी मान्यता देने वाला यह दुनिया का पहला देश बन गया है। इससे पहले El Salvador की कांग्रेस ने Bitcoin को कानूनी मान्यता देने को लेकर राष्ट्रपति Nayib Bukele के प्रस्ताव को पारित किया। उनके प्रस्ताव को 84 में से 62 वोट मिले। इस तरह अधिकतर सांसदों ने बिटक्वाइन को औपचारिक तौर पर अपनाने से जुड़े कानून के निर्माण के पक्ष में मतदान किया।

Bukele ने कहा है कि Bitcoin के जरिए दूसरे देशों में रह रहे El Salvador के नागरिक आसानी से अपने घर पैसे भेज पाएंगे। उन्होंने साथ ही कहा है कि देश में अमेरिकी डॉलर भी लीगल टेंडर बना रहेगा।

कांग्रेस में मतदान के तुरंत बाद Bukele ने ट्वीट कर कहा, ''इससे हमारे देश में वित्तीय समावेशन, निवेश, पर्यटन, नवोन्मेष और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।''

उन्होंने आश्वस्त किया कि बिटक्वाइन के इस्तेमाल से यूजर्स को किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। इसे लीगल टेंडर के रूप में इस्तेमाल करने में करीब 90 दिन का समय लग जाएगा।

Bukele ने कहा कि सरकार हर ट्रांजैक्शन के समय बिटक्वाइन के डॉलर में कंवर्जन की गारंटी लेती है।

El Salvador में करेंसी के रूप में डॉलर चलता है। यहां कि इकोनॉमी मुख्य रूप से दूसरे देशों में काम कर रहे वर्कर्स द्वारा भेजे गए पैसे पर आधारित है।

El Salvador के बारे में जानिए

यह सेंट्रल अमेरिका में स्थित एक छोटा सा राष्ट्र है। हालांकि, इस देश की आबादी काफी सघन है। इसकी सीमाएं ग्वाटमाला और हाण्डुरास के बीच प्रशांत महासागर से मिलती हैं। Nayib Bukele इस देश के 46वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं। वह एक जून, 2019 से इस पद पर हैं। Nayib का जन्म 24 जुलाई, 1981 को सन सल्वाडोर में हुआ था। वह Olga Ortez de Bukele और Armando Bukele Kattán के पुत्र

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.