![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-gold__pexels_21722213.jpg)
RGAन्यूज़
हाजिर बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई।
Gold Price Today on 09 June सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम (Gold Rate) में 92 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। चांदी की कीमत में 414 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली
नई दिल्ली। हाजिर बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम (Gold Rate) में 92 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का रेट 48,424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का मूल्य (Gold Price) 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 414 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने, चांदी की कीमत (Gold and Silver Price in Global Market)
अतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी की कीमत 27.65 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज तपन पटेल) ने कहा, ''डॉलर में उतार-चढ़ाव की वजह से सोने में एक रेंज में ट्रेडिंग हुई क्योंकि ट्रेडर्स और निवेशक अमेरिका के महंगाई दर से जुड़े आंकड़े की प्रतीक्षा कर रहे हैं।''
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ''सोने के दाम में एक रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिली क्योंकि अमेरिका के मुद्रास्फीति से जुड़े आंकड़े और इस सप्ताह यूरोपीय सेंट्रल बैंक की इस सप्ताह होने वाली पॉलिसी मीटिंग से पहले कोई भी बड़ा दांव लगाने से बच रहे हैं।''
यदा बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:42 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 32 रुपये की गिरावट के साथ 49,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। बुधवार को कारोबार शुरू होने के समय यह रेट 49,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव पांच रुपये की तेजी के साथ 49,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 मे डिलिवरी वाले सोने का रेट 49,415 रुपये प्रति 10 ग्र
चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Spot Market)
MCX पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 69 रुपये की तेजी के साथ 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 77 रुपये की बढ़त के साथ 72,508 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।