RGA news
चालीस दिन के बाद बुधवार को गोरखपुर के बाजारों में रौनक वापस लौटी।
गोरखपुर में सुबह दस बजे से दुकानों का शटर उठना शुरू हो गया। गोलघर सिनेमा रोड बैंक रोड शाही मार्केट अलीनगर गोरखनाथ रेती मियां बाजार पांडेयहाता सराफा बाजार गीता प्रेस रोड मोहद्दीपुर पादरी बाजार असुरन एवं शाहपुर में रौकन नजर आई
गोरखपुर,40 दिन बाद शहर अनलाक हुआ तो बाजार भी ग्राहकों से गुलजार रहा। दुकानें खुलीं तो खरीदार भी नजर आए। सुबह से लेकर शाम सात बजे तक शहर के सभी प्रमुख बाजारों में रौकन बरकरार रही। बाजार पहुंचे लोगों ने कोरोना काल का दुख-दर्द भी सुनाया और एक-दूसरे का हाल भी पूछा। इन सबके बीच कई दुकानों पर कोविड नियमों का पालन होते नहीं दिखा। दुकानदार और खरीदार दोनों ही बेपरवाह दिखाई दिए।
सुबह दस बजे से खुलनी शुरू हो गईं दुकानें
सुबह दस बजे से दुकानों का शटर उठना शुरू हो गया था। गोलघर, सिनेमा रोड, बैंक रोड, शाही मार्केट, अलीनगर, गोरखनाथ, रेती, मियां बाजार, पांडेयहाता, सराफा बाजार, गीता प्रेस रोड, मोहद्दीपुर, पादरी बाजार, असुरन एवं शाहपुर में रौकन नजर आई। लोग जरूरत का सामान खरीदने दुकानों तक पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ के चलते रेती चौराहे पर कई बार जाम लग गया। कपड़ों, सौंदर्य प्रसाधनों, आभूषणों, एवं स्टेशनरी की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की आवाजाही लगी रही। इससे दुकानदार काफी खुश दिखे। सबसे ज्यादा भीड़ कोतवाली रोड एवं मियां बाजार स्थित इलेक्ट्रिक की होलसेल मंडी में नजर आई। दूर-दराज से भी लोग पंखा, कूलर, खस, मिक्सी एवं अन्य उपकरणों के पाट्स खरीदने आए थे।
आसपास के जिलों से भी आए ग्राहक
पार्टस विक्रेता मोहम्मद मून ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक फुर्सत ही नहीं मिली। करीब डेढ़ माह बाद दुकान खुली थी इसलिए आसपास के जिलों से भी ग्राहक आए थे। बिक्री की यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही नुकसान की भरपाई हो जाएगी। सराफा एवं इलेक्ट्रानिक्स बाजार में भी दुकानों पर ग्राहक नजर आए। शाहमारुफ में कास्मेटिक चूड़ी, खिलौने एवं गिफ्ट आइटम की सर्वाधिक बिक्री हुई। इस दौरान कहीं-कहीं दुकानदार एवं ग्राहक दोनों बिना मास्क के नजर आए। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इलेक्ट्रिक कारोबारी राजीव रस्तोगी के मुताबिक बिना मास्क के दो लोग सामान लेने आए थे, जिससे वापस लौटा दिया गया। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
बाइक बनवाने को लगी भीड़
बाजार खुला तो सुबह से ही बाइक मैकेनिक के दुकानों पर वाहनों की कतारें लग गई। सुमेर सागर और बैंक रोड पर सबसे ज्यादा लोग बाइक की सर्विस कराने पहुंचे थे। हालांकि मैकेनिक भी दुकान पर भीड़ नहीं उमड़ने देने की कोशिश में वह जुटे रहे। चार-पांच गाड़ियों के सर्विस की बुकिंग के बाद उन्होंने बाकी ग्राहकों से हाथ जोड़कर कल आने का आग्रह किया। कुछ ग्राहकों के बहुत आग्रह करने के बाद केवल इंजन आयल को बदलकर उनको सन्तुष्ट किया।
माल, सिनेमा व रेस्टोरेंट रहे बंद
बुधवार से शहर तो अनलाक हो गया, लेकिन माल, सिनेमाहाल और रेस्टोरेंट बंद ही रहे। शासन ने रेस्टोरेंट को सिर्फ होम डिलेवरी की अनुमति दी है। हालांकि विजय चौराहा समेत शहर के कई हिस्सों में मौजूद छोटे रेस्टोरेंटों के अंदर लोग खाते नजर आए। एडी माल, सिटी माल और ओरियन माल बंद रहे। बहुतेरे लोग जानकारी नहीं होने के कारण माल आए, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।