

RGAन्यूज़
Mumbai Police became a fan of The Family Man 2 Chellam Sir फोटो के साथ लिखा है- चेल्लम सर मुंबई में चिल्लम कहां मिलेगा? इसके जवाब में चेल्लम सर कहते हैं- डायल 100 फॉर COD (Cops On Delivery)। एक हैशटॉग में मुंबई पुलिस ने लिखा ,DontBeEvenAMinimumAddi
नई दिल्ली। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज के कलाकारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो के रिलीज होने के साथ ही मनोज बाजपेयी और समांथा अक्किनेनी को तो तारीफें मिली ही हैं पर कुछ और किरदारों ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है जिसमें से एक हैं 'चेल्लम सर'। सोशल मीडिया पर जहां चेल्लम सर को लेकर ताबड़तोड़ मीम्स शेयर हो रहे हैं वहीं अब इनकी फैन लिस्ट में देश के पुलिस विभाग भी शामिल हो गए हैं
मुंबई पुलिस ने शेयर किया से मीम
पहले यूपी और अब मुंबई पुलिस ने चेल्लम सर की पॉपुलैरिटी का फायदा उठा लोगों को मेसेज दिया है। मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।इस पोस्ट में 'द फैमिली मैन 2' के मशहूर किरदार 'चेल्लम सर' की एक फोटो इस्तेमाल की गई है, जिसमें वो हाथ में फोन लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फोटो के साथ लिखा है- चेल्लम सर, मुंबई में चिल्लम कहां मिलेगा? इसके जवाब में चेल्लम सर कहते हैं- डायल 100 फॉर COD (Cops On Delivery)। मुंबई पुलिस के इस पोस्ट पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं।