Corona vaccine bookings: वैक्सीन बुकिंग की सुविधा देना चाहती हैं पेटीएम, इंफोसिस समेत 15 कंपनियां, मंजूरी की दरकार

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अपने प्लेटफार्म पर वैक्सीन बुकिंग की सुविधा की है चाहत, पेटीएम, इंफोसिस समेत 15 कंपनियों को है मंजूरी की दरकार

कोरोना वैक्सीन की बुकिंग के लिए अब पेटीएम मेक माई ट्रिप व कई अन्य डिजिटल कंपनियां अपने प्लेटफार्म की ओर से सुविधा देने की पेशकश कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें मंजूरी की आवश्यकता होगी। यह जानकारी कोविन प्रमुख आर एस शर्मा ने दी 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचाव के लिए एकमात्र साधन वैक्सीन के स्लॉट की बुकिंग जारी है। लेकिन देश की जनसंख्या और महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुकिंग के लिए प्लेटफार्म की कमी पड़ रही है। हालांकि दर्जनों कंपनियां अपने प्लेटफार्म पर ये सुविधा देने को आगे आई हैं और इसके लिए मंजूरी चाहती हैं। इनमें बड़ी डिजिटल कंपनियां पेटीएम (Paytm) और मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) भी शामिल हैं। यह जानकारी कोविन ( CoWIN) प्रमुख आरएस शर्मा (RS Sharma) ने दी।

सरकार ने पिछले माह नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कोविन को थर्ड पार्टी के साथ हाथ मिलाने को लेकर निर्देश दिए गए थे ताकि वैक्सीन बुकिंग करने वाले ऐसे एप का काम आसान हो सके। पेटीएम, मेक माई ट्रिप और इंफोसिस समेत करीब 15 कंपनियां ऐसी हैं जो ऑनलाइन वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग के लिए अपना प्लेटफार्म देने को तैयार हैं, बस इन्हें आधिकारिक मंजूरी

मेक माई ट्रिप ग्रुप के सीईओ राजेश मागो (Rajesh Magow) ने कहा कि हजारों लोग मेक माई ट्रिप एप का इस्तेमाल करते हैं, हम लोगों की मदद के लिए अपने प्लेटफार्म के जरिए वैक्सीन की बुकिंग की सुविधा देना चाहते हैं और इसके लिए API (Application Programing Interface) इंटीग्रेशन चाहते हैं।' उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए भी इंटिग्रेशन को खोला जाएगा जो यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद एक जगह पर सभी आवश्यक कागजात मिल सकेंगे।'

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.