![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_06_2021-corona_1_1_21725765.jpg)
RGA news
कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब खत्म करोना महामारी की दूसरी लहर अब खत्म होने वाली है। गुरुवार को सिर्फ एक ही कोरोना संक्रमित मिलने से सुखद अहसास तो हुआ लेकिन खुशी उस वक्त होगी जब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य होगी।
मुरादाबाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब खत्म होने वाली है। इसके लिए हम सभी को और अधिक सावधानी बरतनी है। गुरुवार को सिर्फ एक ही कोरोना संक्रमित मिलने से सुखद अहसास तो हुआ लेकिन, खुशी उस वक्त होगी जब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य होगी।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि गुरुवार को एक ही कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। हम सभी को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना है। बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलना है।
तारीख, आरटीपीसीआर, एंटीजन, पॉजिटिव,
10 जून, 1408, 1580, 01,
09 जून, 1530, 1200, 10,
08 जून, 1745, 1450, 09,
07 जून, 1672, 1050, 09,
06 जून, 1380, 1129, 03,
05 जून, 1540, 1496, 07,
04 जून, 1655, 1396, 05,
03 जून, 1577, 1819, 04,
02 जून, 1678, 1789, 11,
01 जून, 1587, 1633, 22,