![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_06_2021-haryana_board_result_new_21727124.jpg)
RGAन्यूज़
इस वर्ष 10वीं कक्षा के शत प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) कक्षा 10 के परिणाम आज 11 जून 2021 को कुछ ही समय में जारी कर दी जाएगी। इस वर्ष 10वीं कक्षा के शत प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इस बार किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया।
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) कक्षा 10 के परिणाम आज, 11 जून 2021 को कुछ ही समय में जारी कर दी जाएगी। इस वर्ष 10वीं कक्षा के शत प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। इस बार किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया। वहीं, बोर्ड सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 60 हजार स्टूडेंट्स को शत प्रतिशत मार्क्स मिले हैं।
परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को अपना परिणाम जानने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक का उपयोग करना होगा। बता दें कि इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। वर्ष 2021 के लिए कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया गया है। वहीं, यदि पिछले साल के आंकड़े को देखा जाए तो पिछले वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 64.59 प्रतिशत उम्मीदवार सफल घोषित हुए थे।
पिछले वर्ष छात्राओं ने मारी थी बाजी, टॉप 3 में 15 स्टूडेंट्स
पिछले वर्ष 10वीं के रिजल्ट में छात्राओं का परिणाम छात्रों की तुलना में बेहतर रहा था। वर्ष 2020 में छात्राओं का पास प्रतिशत 69.86 और छात्रों का पास प्रतिशत 60.27 था। छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 9.59 प्रतिशत अधिक था। वर्ष 2020 की परीक्षा में हिसार की ऋषिता ने पूरे राज्य में टॉप किया था। वहीं, टॉप 3 लिस्ट में कुल 15 स्टूडेंट्स शामिल थे।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के अनुसार, वर्ष 2020 की परीक्षा में कुल 337691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 218120 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी और 32501 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी। 87070 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए थे। इस परीक्षा में 185429 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 111751 सफल हुए। वहीं, 152262 छात्राओं में से 106369 छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं। परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 59.74 था और निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत 69.51 रहा था। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के 64.39 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी, जबकि शहरी क्षेत्र के 65 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे।