![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-amroha_panchayat_by_election_2021_21730311.jpg)
RGA news
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।
मंडल के अमरोहा में शनिवार की सुबह सात बजे से जनपद के पांच ब्लाक क्षेत्रों में चार ग्राम प्रधान व 177 पंचायत सदस्य पदों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। वोटिंग को लेकर मतदाताओं सुबह से ही बूथों पर पहुंच कर लाइन में लग गए
मुरादाबाद,मंडल के अमरोहा में शनिवार की सुबह सात बजे से जनपद के पांच ब्लाक क्षेत्रों में चार ग्राम प्रधान व 177 पंचायत सदस्य पदों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। वोटिंग को लेकर मतदाताओं सुबह से ही बूथों पर पहुंच कर लाइन में लग गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। वोट डालने के बाद ही उन्होंने ने राहत की सांस ली। बगैर मास्क किसी भी वोटर को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।
जनपद में 597 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से चार पंचायतों में ग्राम प्रधान व 177 पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव हो रहा है। जिसको शांति से कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सुबह सात बजे से पांच ब्लाक क्षेत्र में बने 78 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई। हर बूथ पर धीरे-धीरे मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए पुलिस के तेवर सख्त रहे। जो भी मतदाता बिना मास्क के केंद्र पर पहुंचा, उसको पुलिस कर्मियों ने समझाकर वापस लौटा दिया। इसके अलावा हर बूथ पर शारीरिक दूरी का अफसरों ने पालन कराया। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। वक्त के साथ मतदाताओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। यही वजह रही कि दोपहर के समय भी बूथों पर वोटरों की लाइन लगी रही।