

RGAन्यूज़
फाफ डुप्लेसिस और आंद्रे रसेल चोटिल हो गए हैं
पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में एक के बाद एक दो खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए जिनको स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। एक खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान तो एक खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल कर बैठा है
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के अनुभवी आलराउंडर आंद्रे रसेल को शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच के दौरान सिर में गेंद लग गई, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएसएल के बाकी बचे सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे आंद्रे रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ सिर पर गेंद लगी थी, जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे।
कनकसन नियमों को ध्यान में रखते हुए फीजियो उनके पास पहुंचे। गेंद उनके सिर पर सामने की ओर से हेलमेट पर लगी थी। ऐसे में उनसे कुछ पूछताछ की गई और फिर कनकसन नियमों के मुताबिक उनको मैदान से बाहर जांच के लिए ले जाया गया, जबकि रसेल की जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया। हालांकि, इससे पहले आंद्रे रसेल मूसा खान के ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे।
उधर, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को दूसरा झटका अगले मैच में लगा जब फाफ डुप्लेसिस जैसा खिलाड़ी खुद को चोटिल कर बैठा। बाउंड्री लाइन पर साथी खिलाड़ी के साथ हुई भिड़ंत और फिर मैदान पर गिरने की वजह से फाफ डुप्लेसिस को चोट लगी। फाफ डुप्लेसिस को भी मैदान पर बाहर जाना पड़ा और उनको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कनकसन नियमों की वजह से उनको भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
हालांकि, उनके साथ स्थान खेलने उतरे सैम अयुब ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वे पेशावर जाल्मी के खिलाफ अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस तरह फाफ डुप्लेसिस की कमी टीम को खली। एक के बाद एक दो बड़े खिलाड़ियों का चोटिल होना क्वेटा की टीम के लिए चिंता का विषय है। ये दोनों ही खिलाड़ी मैच विनर हैं, जो किसी भी परिस्थिति से टीम को निकाल सकते हैं।