प्रेक्टिल का पता नहीं, शुरू कर दी रिजल्ट की तैयारी- संशय में 68 हजार छात्र

harshita's picture

RGA news

इंटरमी‍ड‍िएट की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई और यूपी बोर्ड ने र‍िजल्‍ट की तैयारी शुरू कर दी है। 

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है स्कूलों से नंबर भी अपलोड करा लिए हैं लेकिन अभी तक जिन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो सकी है उसके लिए बोर्ड ने तिथि घोषित नहीं की है। जिससे छात्र और अभिभावक परेशान हैं।

गोरखपुर, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्र असमंजस में हैैं। परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है, स्कूलों से नंबर भी अपलोड करा लिए हैं, लेकिन अभी तक जिन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो सकी है, उसके लिए बोर्ड ने तिथि घोषित नहीं की है। जिससे छात्र और अभिभावक परेशान हैं। जिले में इंटर के लिए 68 हजार छात्र पंजीकृत हैं।

बारहवीं की छूटी प्रायोगिक परीक्षा को लेकर असमंजस में छात्र

बोर्ड प्रत्येक वर्ष लिखित परीक्षाएं पूरी होने के बाद छूटे हुए छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं कराता है। परीक्षा निरस्त हो जाने के बाद प्रायोगिक परीक्षा के अंकों (30 नंबर) का महत्व बढ़ गया है। ऐसे में छात्र विद्यालय से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। डीआइओएस कार्यालय में भी यह ब्योरा नहीं है, जिससे यह पता चल सके कि कितने छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा छूटी है।

अभी तक छूटे छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर नहीं मिला निर्देश

बोर्ड के निर्देश पर हर बार छूटी परीक्षाएं राजकीय जुबिली इंटर कालेज व एडी राजकीय कन्या विद्यालय में कराई जाती थी। सीबीएसई पहले ही 11 जून तक प्रायोगिक परीक्षा का समय दे चुका था। पर अब यहां 29 जून अंक भेजने की अंतिम तारीख तय कर दी गई है। ऐसे में बोर्ड ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार यह परीक्षा अब आनलाइन कराई जाएगी।

इंटर में जिनकी प्रायोगिक परीक्षा छूट गई है, इस पर बोर्ड ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है। ऐसे में बोर्ड क्या निर्देश देता है, इसका इंतजार है। - ज्ञानेंद्र प्रताप स‍िंह भदौरिया, डीआइओएस।

नए कार्यक्रम से होगा केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक में दाखिले के लिए संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। 2021-22 सत्र के लिए पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची 23 जून को जारी की जाएगी। दूसरी और तीसरी सूची 30 जून को जारी होगी। यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो पांच जुलाई को अंतिम सूची जारी होगी। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स में कक्षा में प्रवेश के लिए 160 सीटें हैं। जिसके लिए 1033 तथा केंद्रीय विद्यालय नंबर दो फर्टिलाइजर में 120 सीटों के सापेक्ष 840 अभिभावकों ने आवेदन किए हैं।

हले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके पहले 23 अप्रैल को पहली मेरिट सूची के प्रकाशन की तिथि निर्धारित की थी। लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। केवीएस ने

कक्षा एक में प्रवेश के लिए नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके तहत 23 जून को पहली सूची जारी होगी। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.