बेहद ग्लैमरस है भाभी जी घर पर है के मनमोहन तिवारी की बेटी गीती गौर, खूबसूरती में देती हैं गोरी मेम को भी टक्कर

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

​रोहिताश गौर की बेटी गीती गौर बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गीती का सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है। वह इंस्टाग्राम पर अपने डांसिंग वीडियोज भी शेयर करती रहती

नई दिल्ली।: एंड टीवी पर आने वाला सुपरहिट कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर है!' दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है। शो का हर कैरेक्टर अपनी दमदार और यूनिक कॉमेडी के लिए जाना जाता है। फिर चाहे वो अंगूरी भाभी का 'सही पकड़े हैं...' बोलने का अंदाज हो या फिर सक्सेना जी का 'आई लाइक इट...' बोलने का स्टाइल। हर कलकार लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। ये शो बच्चों से लेकर बुर्जुग तक हर उम्र केा लोगों को बीते काफी वक्त से हंसा रहा है। वहीं अगर हम इस शो के कलाकारों के फैन की बात करें तो वो हमेशा से ही इनकी पर्सनल लाइफ जैसे उनकी रियल वाइफ और उनके बच्चों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो इसी कड़ी में आज हम आपको 'भाभी जी घर पर है!' मनमोहन तिवारी यानी एक्टर रोहिताश गौर की बेटी गीती गौर के बारे में बताने जा रहे हैं। गीती खूबसूरती में बॉलीवुड स्टार्स को बराबर की टक्कर देती हैं। यहां देखें गीती गौर की तस्वीरों...

बेहद ही ग्लैमरस हैं गीती गौर   

​रोहिताश गौर की बेटी गीती गौर बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गीती का सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा रील बनाती हैं और अपने डांसिंग वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। वहीं उनका सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी हॉट एंड सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गीती की इन फोटोज और वीडियोज देख कर साफ पता चलता है कि उनमें एक एक्ट्रेस बनने की सारी खूबी है। वह एक मॉडल भी हैं। उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है।

ये हैं मनमोहन तिवारी की रियल लाइफ पार्टनर

रोहताश गौड़ की बेटी ही नहीं उनकी पत्नी भी काफी ब्यूटीफुल हैं। रोहाताश की रियल लाइफ पार्टनर का नाम रेखा गौर है। भले ही रेखा फिल्मों या टीवी शोज में एक्टिंग नहीं करती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी फनी और डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं। रेखा के कई ऐसे ही वीडियोज रोहताश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन वीडियोज में आप देख सकते हैं कि वह एक्टिंग के मामले में पति को बराबर की टक्कर देती हैं। वहीं रोहताश की दो प्यारी सी बेटियां भी हैं। एक का नाम गीती गौर और दूसरी का संगीति गौर है। रोहताश अपनी बेटियों के सा​थ भी कई मस्ती भरे पलों की वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.