![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-flipkart_21739248.jpg)
RGAन्यूज़
फ्लिपकार्ट करीब तीन अरब डॉलर या उससे अधिक जुटा सकती है
फ्लिपकार्ट की सॉफ्टबैंक ग्रुप ओर कुछ अन्य के साथ भी बातचीत चल रही है क्योंकि निवेशक डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र का लाभ उठाने के इच्छुक हैं। महामारी के दौरान यह क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़ा है। इस बारे में फ्लिपकार्ट की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
नई दिल्ली। एडीक्यू (पूर्व में अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी) प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 40 से 50 करोड़ डॉलर (3,000 से 3,660 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बातचीत चल रही है और इस सौदे से फ्लिपकार्ट का कुल मूल्यांकन 35 से 40 अरब डॉलर के बीच बनेगा। इस सौदे की घोषणा अगले कुछ सप्ताह में हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि फ्लिपकार्ट अगले साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की भी तैयारी कर रही है।
इस डील को लेकर चल रही बातचीत की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि फ्लिपकार्ट करीब तीन अरब डॉलर या उससे अधिक जुटा सकती है। निवेशक कंपनी में काफी रुचि दिखा रहे हैं।