7वां वेतन आयोग : इन केंद्रीय कर्मचारियों को अब 5 गुना ज्‍यादा मिलेगी यह रकम, सरकार ने बढ़ाई लिमिट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

यह आदेश 14 मई से लागू हुआ है।के बीच सरकार ने कुछ केंद्रीय कर्मचारियों का मेडिकल क्‍लेम रीइम्‍बर्स की Ceiling बढ़ाने का फैसला किया है। उन्‍हें अब 5000 रुपए के बजाय 25000 रुपए सालाना मिलेंगे।

नई दिल्‍ली, के बीच सरकार ने कुछ केंद्रीय कर्मचारियों का मेडिकल क्‍लेम  की Ceiling बढ़ाने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अब Navodaya vidyalaya samiti के कर्मचारियों को 5 गुना मेडिकल क्‍लेम मिलेगा। उन्‍हें अब 5000 रुपए के बजाय 25000 रुपए सालाना मिलें

आदेश के मुताबिक Principal को छोड़कर दूसरे कर्मचारी अगर सरकारी या CGHS से पंजीकृत अस्‍पताल में इलाज कराते हैं तो उनके treatment की ceiling 5000 रुपए से बढ़ाकर 25000 रुपए होगी। यह आदेश 14 मई से लागू हुआ है। इसके अलावा Vidyalaya स्‍तर का कर्मचारी अगर एएमए से ट्रीटमेंट कराता है तो उसकी ceiling 5000 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए की गई है।

क्‍या है आदेश में

 शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राइवेट डॉक्‍टर को रखने का प्रस्‍ताव भारत सरकार के फैसले के अनुरूप है। हालांकि इससे पहले रीजनल ऑफिस सभी प्रधानाचार्य को व्‍यापक गाइडलाइंस भेजेगा और उसको भी इन नियमों को मानना होगा।

Fixed Medical Allowanc

: यह भत्‍ता उनके लिए है, जो CGHS क्षेत्र से बाहर रहते हैं। 19 दिसंबर 1997 के बाद से FMA में बहुत से बदलाव हुए हैं। इसे बीच-बीच में रिवाइज भी किया जाता है।

पेंशनरों को 1000 रुपए भत्‍ता

 बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले पेंशनरों को 1000 रुपए मेडिकल भत्‍ताने की मंजूरी दी थी। इसमें वे लोग शामिल थे, जिन्‍होंने अपने रिटायरमेंट या उसके बाद इस भत्‍ते की मांग नहीं रखी थी। वह इस भत्‍ते के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। उन्‍हें अप्‍लाई करने की तारीख से यह भत्‍ता मिलना शुरू हो जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.