बाइक चोर गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए, नंबर बदलकर गाड़ी बेच देते थे नेपाल में

harshita's picture

RGA न्यूज़ 

एसपी कार्यालय पर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते एसपी प्रदीप गुप्ता

महराजगंज जिले की कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की 17 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं हैं। कार्यालय में प्रेसवार्ता करते पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने ये जानकारी दी।

गोरखपुर, हराजगंज जिले की कोतवाली पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की 17 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं हैं। कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली उप निरीक्षक दिनेश कुमार मय हमराह चिउरहा नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक मोटरसाइकिल मोड़कर भागना चाहा, जिसे वहां मौजूद पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया।

गाड़ी का कागज नहीं दिखा सके अभियुक्त

पकड़े गए अभियुक्त अशरफ और मोटरसाइकिल सवार शोएब कागज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल पुरंदरपुर मोहनापुर से चुराए हैं। शोएब ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जिसमें एक अभियुक्त नजरे आलम रेकी करता है। वाहनों को अपने मखदूम आटो सर्विस सेंटर मे छिपाता है, जहां पर वाहनों की पहचान छिपाने के लिए उसका नंबर बदल देते हैं और बेच देते हैं। दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी महराजगंज से कुछ वाहनों को चुराकर नेपाल में बेच चुके हैं। उनके पास से बरामद किए गए 15500 रुपये भी उन्हीं बेचे हुए वाहनों के पैसे में से बेचे हैं।

सर्विस सेंटर से बरामद हुईं चोरी की 16 मोटरसाइकिलें

अभियुक्त शोएब की निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी नगर उप निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वाट टीम के साथ मखदूम आटो सर्विस सेंटर गोपलापुर थाना फरेंदा पहुंचे, जहां पर अभियुक्त नजरे आलम मिला तथा सर्विस सेंटर भवन को चेक किया गया तो वहां पर चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को 25000 रुपये ईनाम घोषित किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. अशरफ खान उर्फ निरहुआ, निवासी झुनुआ थाना फरेंदा जनपद महराजगंज।

2. शोएब खान, निवासी अखरा थाना लोटन सिद्धार्थनगर हाल मुकाम झुनुआ थाना फरेंदा, जनपद महराजगंज।

3. नजरे आलम, निवासी सेखुई थाना फरेंदा जनपद महराजगंज।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश यादव, सोमनाथ शर्मा, कांस्टेबल राजीव यादव, संदीप शर्मा, इंद्रजीत यादव, रामअशीष यादव, आशुतोष पुरी, राजेश यादव रहे। जबकि स्वाट टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, राम भरोसे, विद्यासागर, सॢवलांस सेल हेड कांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.