

RGA न्यूज़
गोरखपुर में डकैती की योजना बना रहे टाप 10 बदमाश मिथुन व उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। इनके पास से एक कार एक बाइक चार पेटी चोरी की देसी शराबदो किलो गांजा 315 बोर का दो तमंचा दो जिंदा व एक कारतूस का खोखा मिला है।
गोरखपुर, निबियहवा ढाला पर डकैती की योजना बना रहे थाने के टाप 10 बदमाश मिथुन व उसके पांच साथियों को पुलिस ने सोमवार की रात घेर लिया।बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम ने दबोच लिया। उनके पास से एक कार, कुशीनगर से चोरी हुई एक बाइक, चार पेटी चोरी की देसी शराब, दो किलो गांजा, 315 बोर का दो तमंचा, दो जिंदा व एक कारतूस का खोखा मिला। हत्या की कोशिश, आम्र्स एक्ट, चोरी व एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर दोपहर बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
कब्जे से बरामद हुई चोरी की कार, बाइक, एक तमंचा व चार पेटी शराब
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि चौरीचौरा थानेदार सन्तोष अवस्थी सोमवार की रात गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली निबियहवा ढाला के पास कार व बाइक लेकर खड़े बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। फोर्स के साथ पहुंचे थानेदार ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस फर फायरिंग कर उन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन थानेदार ने सिपाहियों की मदद से सभी को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों की पहचान चौरीचौरा के रौतनिया निवासी मिथुन पासवान, उसके मामा कैंट के डिभिया निवासी धीरु पासवान, हरपुर बुदहट के रेवाड़ा विजयपुर निवासी चेतु चौहान, खोराबार के डुमरी निवासी संजय, चौरीचौरा के केवलाचक निवासी बृजेश यादव व चौरीचौरा के डुमरी निवासी सूरज भारती के रुप में हुई। बदमाशों ने झंगहा में देसी शराब की दुकान में हुई चोरी, चिलुआताल व पिपराइच में हुई चोरियों, चौरीचौरा में हुई लूट व कुशीनगर से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। एसपी नार्थ ने बताया कि मिथुन पर 22 और धीरु पर 12 मुकदमे दर्ज है।
पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है मिथुन
दो साल पहले पहले शातिर मिथुन व उसके साथियों ने गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें हल्का दारोगा व दो सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गए थे।घटना के दो माह बाद बदमाश व उसके साथी चिलुआताल क्षेत्र में पकड़े गए।