मुरादाबाद में झांसा देकर चार लोगों से ऑनलाइन ठगी, साइबर सेल ने वापस कराए रुपये

harshita's picture

RGA न्यूज़

लोगों के एक लाख 92 हजार रुपये मिले वापस।

साइबर सेल की मदद से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए चार लोगों के रकम खाते में वापस पहुंच गई। साइबर सेल के अधिकारियों ने एक लाख 92 हजार 368 रुपये वापस दिलाने की कार्रवाई की।

मुरादाबाद:- साइबर सेल की मदद से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए चार लोगों के रकम खाते में वापस पहुंच गई। साइबर सेल के अधिकारियों ने एक लाख 92 हजार 368 रुपये वापस दिलाने की कार्रवाई की। राम सरन कालोनी निवासी देवांशी सिंह एक शॉपिंग एप के जरिए स्कूटी बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया था। जिसे देखकर एक व्यक्ति ने स्कूटी खरीदने के लिए कॉल किया। आरोपित ने देवांशी को फोन किया, और पैसे एडवांस में खाते में भेजने की बात कही। साइबर ठग ने एक लिंक भेजा और कहा कि इसको खोलते ही खाते में रकम पहुंच जाएगी। जैसे ही युवती ने लिंक को खोला उसके खाते से 97,000 रुपये गायब हो गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी तत्काल साइबर सेल को दी, इसके बाद साइबर सेल की मदद से पीड़ित के खाते में रकम वापस आ गई। 

दूसरी घटना कटघर थाना क्षेत्र के रहमत नगर निवासी मुहम्मद आरिफ के साथ हुई। उन्होंने भी एक शॉपिंग एप पर बाइक बेचने का विज्ञापन डाला था। उन्हें भी एक अज्ञात व्यक्ति ने बाइक खरीदने की बात कहते हुए लिंक भेजा। उसे खोलते ही उनके खाते से 45,000 रुपये निकल गए। सूचना मिलते ही साइबर सेल के अधिकारियों ने पैसे वापस कराने की कार्रवाई की। मझोला थाना क्षेत्र के कुंदनपुर ढक्का निवासी राहुल सैनी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने ऐप को डाउनलोड किया उनके बैंक खाते से 37900 रुपये निकाल लिए गए। साइबर सेल की मदद से उन्हें 29,521 रुपये वापस मिले। वहीं भोजपुर थानाक्षेत्र के चकबेगमपुर गांव निवासी विकास कुमार ने पुलिस को बताया क‍ि फोन पे के माध्यम से रिचार्ज करने पर रुपये कट गए थे, जबकि रिचार्ज नहीं हुआ था, उन्होंने गूगल में सर्च करके एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की। इस दौरान मदद के नाम पर बात करने वाले ने एक ऐप डाउनलोड कराया और उसके बाद पीड़ित के खाते से 93,730 रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर सेल की मदद से पीड़ित के खाते में 20,847 रुपये वापस आ गए। एएसपी सिविल लाइंस अनिल कुमार यादव ने बताया कि साइबर ठगी के शिकार हुए चार लोगों के खाते में एक लाख 92 हजार 368 रुपये वापस कराए गए हैं। ठगी के बाद जिनकी सूचना तत्काल मिलती है, वैसे ही पैसे वापस कराने के लिए साइबर सेल सक्रिय हो जाती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.