![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज ब्यूरो ग्रेटर नोएडा
स्पेशल टास्क फोर्स ने नीट पास करके एमबीबीएस में प्रवेश का इंतजार कर रहे 93 छात्रों से 1.24 करोड़ ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों हमीरपुर निवासी आशीष कुमार और महोबा निवासी सुधीर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एसपी राजीव नारायण मिश्र और सीओ राजकुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली और नोएडा के कोचिंग सेंटरों से नीट पास करने वाले परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों के नंबर लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज, झांसी में दाखिला दिलाने के नाम पर 15 से 30 लाख रुपये लेते थे।
एसटीएफ ने गाजियाबाद स्थित आरोपियों के दफ्तर पर दबिश देकर 23 मोबाइल फोन, दाखिले के फर्जी दस्तावेज, फर्जी मुहरें, 40 बैंक ड्राफ्ट और आरोपियों के फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश के नाम पर छात्रों व उनके अभिभावकों से ठगी की सूचना मिल रही थी।
टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए शुक्रवार को गाजियाबाद के लिंक रोड द्वितीय तल स्थित पैसेफिक बिजनेस पार्क दफ्तर में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और फर्जीवाड़े से संबंधित दस्तावेज बरामद किए। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की जिसमें तीन नाम और सामने आए हैं। टीम को उम्मीद है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से और भी आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं।