![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज दिल्ली
मणिपुर फर्जी एनकाउंटर मामलों की जांच से असंतुष्ट सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई केनिदेशक को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह सीबीआई के सांप और सीढ़ी’ के खेल से थक चुकी है। मालूम हो कि मणिपुर में सेना, पुलिस और असम राइफल्स द्वारा किए गए फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई की विशेष जांच दल(एसआईटी) द्वारा की जा रही है।
न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ ने सीबीआई निदेशक को सोमवार दोपहर दो बजे पेश होने केलिए कहा है। पीठ ने कहा कि वह जांच की रफ्तार से संतुष्ट नहीं है, लिहाजा वह सीबीआई निदेशक से यह जानना चाहेगी कि आखिर कब तक जांच का काम पूरा हो जाएगा। साथ ही हम यह जानना चाहेंगे कि किस तरीके से जांच को अंजाम दिया जा रहा है।
पीठ ने कहा कि हम यह भी जानना चाहते हैं कि अदालती आदेशों का किस तरीके से पालन किया जा रहा है और अंतिम रिपोर्ट को अप्रूव करने में सीबीआई को और कितना वक्त लगेगा। पीठ ने सीबीआई की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह से कहा कि सीबीआई निदेशक से बातचीत कर जांच का काम जल्द निपटाने का तरीका निकालेंगे।
वास्तव में 27 जुलाई तक चार मामलों की अंतिम जांच रिपोर्ट पेश की जानी थी लेकिन पीठ ने पाया कि सीबीआई ने एक भी मामले की रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई। इतना ही नहीं अब सीबीआई ने अदालत से रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और वक्त देने के लिए कहा। यह बात पीठ को नागवार गुजरी।
मनिंदर सिंह ने कहा कि सीबीआई की ओर से जानबूझ कर देरी नहीं की जा रही है। चार्जशीट की जांच की प्रक्रिया चल रही है और इसे अप्रूव करने में थोड़ा और वक्त लगेगा। इस पर पीठ ने कहा कि अधिकारी एक दिन में एक केस में अप्रूवल दे सकते हैं। पीठ ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह सांप और सीढ़ी का खेल बन गया है। कभी ऊपर तो कभी नीचे। पीठ ने कहा कि वह इस खेल से तंग आ चुकी है।