इस सुपरहिट गाने की वजह शिल्पा शेट्टी को हुई थी काजोल से जलन, कहा- ‘ये मैं करना चाहती थी’

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

1993 में रिलीज़ हुई शिल्पा शेट्टी शाहरुख ख़ान और काजोल की फिल्म ‘बाज़ीगर’ का ‘ये काली काली आंखें’ गाना बॉलीवुड के हिट डांस नंबर्स में से एक है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए 28 साल गुज़र चुके हैं लेकिन ये गाना लोगों के ज़हन में अब भी ताज़ा है

नई दिल्ली। 1993 में रिलीज़ हुई शिल्पा शेट्टी, शाहरुख ख़ान और काजोल की फिल्म ‘बाज़ीगर’ का ‘ये काली काली आंखें’ गाना बॉलीवुड के हिट डांस नंबर्स में से एक है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए 28 साल गुज़र चुके हैं, लेकिन ये गाना लोगों के ज़हन में अब भी ताज़ा है। हाल ही में इस गाने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक खुलासा किया है कि इसकी वजह से उन्हें काजोल से जलन महसूस हुई थी, क्योंकि ये गाना वो करना चाहती थीं। शिल्पा ने ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के मंच पर ये खुलासा किया है। हालांकि ये एपिसोड अभी प्रसारित नहीं हुआ है।

दरअसल, इस हफ्ते ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में इंडस्ट्री के लेजेंड्री सिंगर कुमार सानू गेस्ट बनकर आने वाले हैं। अपनी बेहतरीन गायकी से सानू दा तो शो में रंग जमाएंगे ही, ऐसे में ‘सुपर डांसर’ के सभी कंटेस्टेंट भी अपने गुरुओं के साथ मिलकर कुमार सानू के 90 के दशक के हिट गानों पर डांस करेंगे। अपकमिंग एपिसोड्स के कुछ प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिसमें सानू दा अपने हिट नंबर गाते नज़र आ रहे हैं और उनके गानों पर बच्चे परफॉर्म करते दिख रहे हैं।

प्रोमो में दिख रहा है कि सुपर डांसर कंटेस्टेंट नीरजा अपनी सुपर गुरु भावना के साथ ‘बाजीगर’ के गाने ‘ये काली काली आंखें’ पर गज़ब का परफॉर्म कर रही हैं। उनका डांस देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है और जमकर तारीफ करता है। नीरजा और भावना का डांस देखकर शिल्पा कहती हैं ये गाना सुपरहिट था सुपरहिट है और हमेशा रहेगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान शिल्पा कहती हैं, ‘मुझे बहुत जलन हुई थी कि ये गाना मुझे नहीं मिला था। ये एक डांस नंबर है, और मैं इसे करना चाहती थी’। इसके बाद गीता कपूर की फरमाइश पर शिल्पा स्टेज पर आकर इस गाने पर परफॉर्म करती हैं। इसका एक छोटा सा प्रोमो सोनी टीवी ने इंस्टा पर शेयर किया है देखिए।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.