8 में से 5 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ केन विलियमसन- फोटो ट्विटर पेज

भारत के पूर्व कप्तान गावस्कर और कार्तिक ने तो बिल्कुल अपनी टीम भारत के इस फाइनल को जीतने की भविष्वाणी की है। वहीं संगकारा के साथ साथ माइक आर्थटन और इशा गुहा को भी लगता है कि भारतीय टीम ही यह ट्रॉफी उठाएगी।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच किया जा रहा है। पहली बार आइसीसी ने टेस्ट क्रिकेट के विश्व कप माने जा रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन किया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने तमाम दिग्गजों को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई और अब इस कौन जीतेगा इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इस मैच के दौरान कमेंट्री करने वाली टीम के 8 में से 5 सदस्यों ने एक टीम का साथ दिया जबकि दो दूसरी टीम के साथ नजर आए।

इस मैच का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए 8 दिग्गजों की टीम तैयार की गई है। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप, इंग्लिश दिग्गज माइकल आर्थटन, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के साथ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल और क्रिग मैकमिलन हैं।

वहीं एक मात्र महिला कमेंटेटर इशा गुहा भी हैं। मौजूदा वक्त में क्रिकेट खेल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी इस पैनल का हिस्सा हैं। इन आठ में से 5 दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम इस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी वहीं दो ने न्यूजीलैंड को विजेता बताया।

भारत के पूर्व कप्तान गावस्कर और कार्तिक ने तो बिल्कुल अपनी टीम भारत के इस फाइनल को जीतने की भविष्वाणी की है। वहीं संगकारा के साथ साथ माइक आर्थटन और इशा गुहा को भी लगता है कि भारतीय टीम ही यह ट्रॉफी उठाएगी। इयान बिशप ने इस मैच के ड्रॉ होने की बात कही है। न्यूजीलैंड के दोनों ही पूर्व क्रिकेटर मैक्मिलन और साइमन ने अपनी टीम के जीत का दावा किया।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.