तेजी से सुधरे कोरोना के हालात, यूपी-पंजाब समेत 27 राज्यों में आ रहे हजार से भी कम नए मामले

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

देश के 27 राज्यों में आ रहे कोरोना के हजार से कम मामले।(फोटो: दैनिक जागरण)

देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से गिर रही है। यूपी पंजाब और एमपी समेत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब एक हजार से भी कम कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र बंगाल केरल कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में ज्यादा केस।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरीलहर में दिन पर दिन स्थिति बेहतर हो रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रतिदिन मिलने वाले मामलों की संख्या हजार से भी कम हो गई है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बंगाल, असम और ओडिशा में ही दो हजार या उसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं।

केरल में सबसे ज्यादा केस पाए जा रहे हैं। प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी दो हजार के नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1,642 मौतें हुई हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा 648 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 287 और कर्नाटक में 168 और लोगों की भी जान गई है। अभी तक देश भर में 3,85,164 मौतें हुई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 1,16,674 मौतें अकेले महाराष्ट्र से ही हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। मरीजों के ठीक होने की दर सुधर रही है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। करीब ढाई महीने बाद सक्रिय मामले घटकर आठ लाख से नीचे आ गए हैं।

शुक्रवार रात 12 बजे तक के आंकड़े

नए मामले 60,388

कुल मामले 2,98,22,411

मौतें 1,642

कुल मौतें 3,85,164

सक्रिय मामले 7,55,320

ठीक हुए 97,091

कुल ठीक हुए 2,86,70,189

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले घटे

मध्य प्रदेश में 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 28 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर घटकर 0.1 फीसद पर आ गई है। ये आंकड़े शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में दिए गए हैं। सबसे अधिक 24 संक्रमित भोपाल व 21 इंदौर में मिले हैं। 50 फीसद जिलों में तो एक भी मरीज नहीं मिले हैं। बाकी जगह एक से लेकर नौ तक मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में 2727 कोरोना के सक्रिय मरीज है जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.